समीक्षा बैठक संपन्न
खरगोन 04 जनवरी 2020/ राज्य शिक्षा केंद्र में एडूसेट के माध्यम से राज्य शिक्षा केंद्र की संचालक आईरीन सिंथिया ने शनिवार को इंदौर संभाग की समीक्षा बैठक वीसी के माध्यम से आयोजित की। इस दौरान कक्षा 5वीं व 8वीं का वार्षिक मूल्यांकन, एवं त्रैमासिक विश्लेषण, दक्षता उन्नयन अंतर्गत मिडलाईन टेस्ट के परिणामों की समीक्षा सहित नामांकन मैपिंग व शाला सिद्धि पर चर्चा की गई। खरगोन जिले से वीसी में जिला परियोजना समन्वयक ओपी बनडे, डाईट प्राचार्य अचाले, जिला प्रोग्रामर कुंदन भावसार सहित सहायक परियोजना समन्वयक एवं समस्त बीआरसी उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment