सभी वाहन चालक हेलमेट व सीट बेल्ट लगाकर नियमों का पालन करें-विधायक


यातायात सप्ताह का हुआ शुभारंभ
=============
खरगोन 11 जनवरी 2020। 31वें सड़क सुरक्षा सप्ताह का शनिवार को स्थानीय यातायात पुलिस थाना परिसर में शुभारंभ हुआ। शुभारंभ अवसर पर क्षेत्रीय विधायक श्री रवि जोशी ने कहा कि सभी वाहन चालक बाईक चलाते समय हेलमेट व चार पहिया वाहन चलाते हुए सीट बेल्ट लगाएं और नियमों का पालन करें। यातायात पुलिस द्वारा बार-बार समझाईश दी जाती है कि हेलमेट पहनकर दो पहिया वाहन व सीट बेल्ट लगाकर चार पहिया वाहन चलाएं, तो इसमें हमारी ही भलाई है। अगर हम नियमों का पालन करें, तो सुरक्षित भी रहेंगे। उन्होंने यातायात विभाग से कहा कि पूर्व की तरह ही पुनः श्रीकृष्ण तिराहे पर वन-वे प्रारंभ किया जाए। विधायक श्री जोशी ने कहा कि मैं स्वयं भी अगर शहर से बाहर जाउंगा, तो सीट बेल्ट लगाउंगा और डाईवर को भी सीट बेल्ट लगाने को कहुंगा। कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड ने कहा कि यातायात नियमों का पालन करना हर नागरिक की जिम्मेदारी है। आज हम देख रहे है कि हमारा शहर भी स्वच्छता में आगे बढ़ रहा है। आपकी सकारात्मक प्रतिक्रिया शहर और जिले को देश में नंबर-1 पर ला सकती है। जहां तक सड़कों की बात है इनका निर्माण कार्य प्रारंभ हो गया है। शहर की सभी सड़कें आगामी माह में बनकर पूर्ण हो जाएगी। शीघ्र ही खरगोन में नई सड़के दिखने लगेगी। शहर के लिए सीवरेज और पेयजल के लिए निर्माण कार्य भी आवश्यक थे। अब यह कार्य भी पूर्णता की ओर है।
=============
नियमों का पालन करेंगे, तो घर के बाहर सुरक्षित रहेंगे
=============
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीआईजी श्री एमएस वर्मा ने कहा कि अगर हम नियम से चलेंगे, तो सुरक्षित ढंग से सड़क पर चल सकेंगे। हम घर के बाहर सुरक्षित रहे, इसीलिए, तो नियम बनाए गए है। नियम का पालन करेंगे, तो सुविधा भी रहती है और सुरक्षा भी रहती है। उन्होंने उपस्थित बच्चों से कहा कि माता-पिता अपने बच्चों की बातें कभी नहीं टालते। इसलिए आप भी अपने माता से कहें की बाईक से जाए, तो हेमलेट जरूर लगाएं। पुलिस अधीक्षक श्री सुनील पांडेय ने कहा कि यातायात सड़क सुरक्षा सप्ताह सिर्फ 7 दिनों के लिए नहीं है। पूरे वर्ष सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाएं और नियमों का पालन करें। यातायात विभाग से नियमों का पालन करवाता ही है, लेकिन हर नागरिकों को इसके लिए आगे आना होगा और जागरूक होना पड़ेगा। कार्यक्रम का आभार एएसपी श्री शशिकांत कनकने ने माना एवं संचालक राजकुमार शर्मा ने किया। कार्यक्रम एसडीएमओ श्री ग्लेडविन ई-कार, नपा सीएमओ सहित यातायात विभाग व स्कूली विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के पश्चात सड़क सुरक्षा प्रचार रथ को अतिथियों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
=============
सप्ताहभर आयोजित होंगे विभिन्न कार्यक्रम
=============
यातायात प्रभारी मुकेश हायरी ने बताया कि सप्ताह के पहले दिन शनिवार को सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ किया गया। वहीं 12 जनवरी को दो पहियां वाहनों की रैली, टोल प्लाजा व औद्योगिक क्षेत्रों के पास मेडिकल चेकअप एवं विजन चेकअप आयोजित होंगे तथा टेक्सी ड्रायवरों के लिए विजन और मेडिकल चेकअप करवाया जाएगा। 13 जनवरी को 31वें राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह का उद्घाटन, रोड सेफ्टी पर मीडिया से चर्चा तथा स्कूल व कॉलेज में विद्यार्थियों को यातायात के प्रति जागरूकता के कार्यक्रम होंगे। इसके अलावा 14, 15, 16 व 17 जनवरी को भी विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। यह समस्त कार्यक्रम जिले के सभी पुलिस थाना स्तर पर आयोजित होंगे।


Comments