रंगे हाथों रिश्वत लेते पकड़े गए अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी को शौकॉज नोटिस
खरगोन 16 जनवरी 2020। गत 8 जनवरी को लोकायुक्त निरीक्षक विशेष पुलिस स्थापना इंदौर द्वारा तीन हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़े गए अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी भगवानपुरा को कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड ने नोटिस जारी किया है। अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी अशोक पाटीदार के इस कृत्य से विभाग व जिले की छवि धुमिल हुई है। कलेक्टर श्री डाड ने कारण बताओ सूचना पत्र जारी करते हुए 21 जनवरी को दोपहर 3 बजे तक समक्ष में उपस्थित होकर अपना पक्ष रखने का समय दिया है। पत्र में यह भी कहा है कि अनुपस्थित रहने या उत्तर समाधानकारक नहीं होने की स्थिति में एक पक्षीय कार्यवाही की जाएगी। इसके अलावा अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी अशोक पाटीदार को कलेक्टर श्री डाड ने तत्काल प्रभाव से ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग में अटैच करने के आदेश जारी कर दिए है।
Comments
Post a Comment