राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी भोपाल में, चयनित विद्यार्थी लेंगे हिस्सा


खरगोन 10 जनवरी 2020/ इंस्पायर अवार्ड मानक योजना के प्रथम चरण में योजना की गाईड लाईन के अनुसार प्रदेश के विभिन्न जिलों की उत्कृष्ट विद्यार्थियों का चयन कर 33 हजार विद्यार्थियों के विचार विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग नई दिल्ली को भेजे गए थे। विभाग द्वारा वर्ष 2019-20 के लिए इस योजनांतर्गत प्रदेश के कुल 2310 छात्रों का चयन कर प्रत्येक को अवार्ड राशि रूपए 10 हजार रूपए सीधे छात्रों के बैंक खातों में प्रदाय की गई। जिलेवार चयनित अवार्डी छात्रों की जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन प्रदेश के 12 क्लस्टरों में 2 जनवरी से 10 जनवरी तक किया गया। इस दौरान राज्य स्तर के लिए अवार्डी छात्रों का चयन राष्ट्रीय नवप्रवर्तन प्रतिष्ठान भारत सरकार के सदस्य एवं जिला स्तरीय ज्यूरी सदस्यों द्वारा किया गया है। योजना की राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी 20 से 22 जनवरी तक भोपाल में लगाई जाएगी। इसमें राज्य स्तर के लिए चयनित अवार्डी छात्रों द्वारा सहभागिता की जाएगी। राज्य स्तर पर सर्वश्रेष्ठ प्रोजेक्ट/मॉडल प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों का चयन कर प्रोजेक्ट/मॉडल के साथ प्रतिभागी राष्ट्रीय विज्ञान प्रदर्शनी नई दिल्ली के लिए किया जाएगा। 
============
जिले से दो विद्यार्थी करेंगे सहभागिता
============
जिला शिक्षा कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार 20 से 22 जनवरी तक भोपाल में आयोजित होने वाले तीन दिवसीय राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में जिले से दो विद्यार्थी भी अपने शिक्षकों के साथ सहभागिता करेंगे। इनमें करही की शासकीय कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा जागृति गोस्वामी तथा मंडलेश्वर की संदीपनी एकेडमी का छात्र गजेंद्र मंडलोई शामिल है। यह अपने साथ तैयार किया हुआ मॉडल भी ले जाएंगे।


Comments