“परीक्षा में चर्चा 2020“ का सीधा प्रसारण 16 जनवरी को
खरगोन 01 जनवरी 2020/ मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा लघु निबंध प्रतियोगिता के माध्यम से कक्षा 9वीं से 12वीं के विद्यार्थियों का चयन “परीक्षा पे चर्चा 2020“ के लिए mygov.in पोर्टल के माध्यम से 2 दिसंबर 2019 से किया जा रहा है। चुने गए छात्रों को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा 16 जनवरी को ताल कटोरा स्टेडियम नई दिल्ली में आयोजित “परीक्षा पे चर्चा 2020“ कार्यक्रम में शामिल किया जा सकता है। इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दूरदर्शन के माध्यम से प्रसारित किया जाएगा। इस संबंध में राज्य शिक्षा केंद्र के उप संचालक केपीएस तोमर ने समस्त जिला परियोजना समन्वयक को पत्र जारी किया है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के लिए जिलों में कक्षा 6वीं से 8वीं तक के विद्यार्थियों को प्रसारण देखने व सुनने के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें।
Comments
Post a Comment