पल्स पोलियों अभियान की जनजागरूकता के लिए निकाली रैली


खरगोन 17 जनवरी 2020। रविवार 19 जनवरी से प्रारंभ हो रहे पल्स पोलियो अभियान की जन जागरूकता के लिए शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा वाहन रैली निकाली। वाहन रैली को पुराना अस्पताल परिसर से सिविल सर्जन डॉ. राजेंद्र जोशी एवं डॉ. संजय भट्ट ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली विभिन्न मार्गों से होते हुए जिला चिकित्सालय पहुंची, जहां समापन हुआ। डॉ. भट्ट ने बताया कि 19 जनवरी को 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को बुथ पर दो बुंद जिंदगी की पिलाई जाएगी। वहीं 20 व 21 जनवरी को स्वास्थ्य विभाग का अमला घर-घर जाकर छूटे हुए बच्चों को दवाई पिलाएगा।


Comments