ऊन पीएससी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनाया जाएगा-विधायक
खरगोन 10 जनवरी 2020। क्षेत्रीय विधायक श्री रवि जोशी ने शुक्रवार को गोगावां व ऊन के ब्लॉक मेडिकल ऑफिसरों के साथ स्वास्थ्य अमले की बैठक ली। बैठक का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले नागरिकों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए आवश्यक व्यवस्थाओं की कमी को दूर करना तथा निर्माण कार्यों को लेकर आयोजित की गई थी। विधायक श्री जोशी ने कहा कि ऊन बहुत बड़ा क्षेत्र है। यहां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों बरसों से है। इसकों सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनाने के लिए विभाग को प्रस्ताव प्रेषित करें। साथ ही प्रस्ताव की कॉपी उनकों भी दी जाए, जिससे कार्य तेज गति से कराने में भी प्रयास कर सकें। ऊन बीएमओ डॉ. पंवार ने कहा कि ऊन पीएससी सेंटर 3 हजार जनसंख्या वाला है। यहां करीब 32 गांव के नागरिक आते है। ऊन को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की आवश्यकता है। विधायक श्री जोशी को ऊन व गोगावां बीएमओ ने कुछ निर्माण कार्यों के बारे में भी जानकारी दी, जिनकी टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, लेकिन निर्माण एजेंसी ने कार्य प्रारंभ नहीं किया। दोनों ही बीएमओ ने अस्पतालों में तृतीय व चतुर्थ कर्मचारियों के रिक्त पदों के बारे में भी जानकारी दी।
Comments
Post a Comment