जिला स्तरीय संवाद कार्यशाला संपन्न


इस वर्ष स्कूलों का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत होना चाहिए-कलेक्टर
===============
खरगोन 17 जनवरी 2020। स्थानीय नगर पालिका टाउन हाल में शुक्रवार को जिला स्तरीय संवाद कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड ने सीधे प्राचार्यों से संवाद करते हुए कहा कि इस बार कोशिश करें कि वार्षिक परीक्षा में प्रत्येक स्कूल का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत हो। शत-प्रतिशत परिणाम आएगा, तभी पता चलता है कि शिक्षकों द्वारा वर्ष भर विद्यार्थियों को क्या और कैसे पढ़ाया है। कोशिश करें कि सभी स्कूलों में कोर्स फरवरी माह में पूरा करवा देें। उसके बाद अगर समय रहता है, तो विद्यार्थियों को कोर्स का रिवीजन करवाएं, ताकि परीक्षा में उन्हें आसानी हो सके। किसी भी बैठक या छोटे से कार्य के लिए शिक्षकों को बार-बार जिला मुख्यालय पर न बुलाएं। यदि कोई विशेष कार्य है, तो उनके माह में एक बार बुलवाएं या उनके स्थान पर संबंधित जनशिक्षक को ही बुलवाएं। शिक्षकों को परीक्षा तक किसी भी प्रकार के प्रशिक्षणों से दूर रखा जाएं। कार्यशाला में जिला शिक्षा अधिकारी केके डोंगरे, महिला एवं बाल विकास सहायक संचालक टीसी मेहरा सहित समस्त विकासखंड शिक्षा अधिकारी उपस्थित रहे।
===============
एक सप्ताह में विद्यार्थियों के खातों में डलवाए राशि
===============
कार्यशाला में कलेक्टर श्री डाड ने संवाद के प्राचार्यों से कहा कि अब तक कई विद्यार्थियों की प्रोफाईल अपडेशन नहीं हुई है, जिनके कारण विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्राप्त करने में समस्या आ रही है। इस कार्य में डीडीओ देरी न करें और जितना जल्दी हो सके प्रोफाईल अपडेशन कर एक सप्ताह में विद्यार्थियों को खातों में छात्रवृत्ति की राशि डलवाएं। कलेक्टर श्री डाड ने प्राचार्यों से कहा कि सुकन्या समृद्धि योजना के तहत जितना हो सके, बालिकाओं के खातें खुलवाएं। खाता पोस्ट ऑफिस में मात्र 250 रूपए में खुलेगा। सभी स्कूलों के प्राचार्यों की जिम्मेदारी है, वहां पढ़ने वाली 10 वर्ष तक सभी बालिकाओं के खाते खुलवाएं।
===============
किसी भी समस्या का हल डायल 100
===============
कार्यशाला में प्राचार्यों को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक श्री सुनील कुमार पांडेय ने कहा कि किसी भी समस्या का हल डायल 100 है। आप डायल 100 करों, पुलिस तत्काल मौके पर आपकी मदद के लिए पहुंच जाएगी। इसी प्रकार आप स्कूल में पढ़ने वाली बालिका और बालकों को भी बताएं की आप जब भी स्कूल से घर या घर से स्कूल आने-जाने में रास्ते में किसी भी प्रकार की समस्या हो, तो डायल 100 दबाएं। आज के समय में सोशल मीडिया के कई प्रकार की भ्रामक जानकारियां फैल रही है। सभी शिक्षक विद्यार्थियों से कहें ऐसे किसी भी जानकारी पर न विश्वास करें और नहीं उसे किसी को फारवर्ड करें। बच्चों को सोशल मीडिया पर केवल उनके काम की एप्प ही ओपन करनी चाहिए। साथ ही उन्होंने शिक्षकों से कहा कि परीक्षा में आनेे वाले तर्क शक्ति के सवालों से कई बच्चें घबराएं नहीं, इसलिए उन्हें अभी से इन सवालों के बारे में बताया जाएं। सीएमएचओ डॉ. रजनी डावर ने कहा कि 19 से 21 जनवरी तक 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को दो बुंद जिंदगी की पिलाई जाएगी। इसके लिए सभी शिक्षक निर्धारित पोलियो बुथ पर शत-प्रतिशत बच्चों को दवाई पिलवाएं।


Comments