जनपदों में आयोजित हुए फसल ऋण माफी के निराकरण शिविर


खरगोन 04 जनवरी 2020/ जय किसान फसल ऋण माफी योजनांतर्गत शनिवार को जिले के सभी जनपदों में पिंक आवेदनों के निराकरण को लेकर शिविर आयोजित किए गए। इन शिविरों में तीन विभागों सहित समस्त बैंकर्स का अमला उपस्थित रहा और फसल ऋण के किसानों से उनकी समस्याएं सुनी। खरगोन जनपद में आयोजित हुए शिविर में कुल 2635 आवेदन प्राप्त हुए। इनमें से 2120 आवेदनों का निराकरण किया गया। सबसे अधिक पिंक आवेदनों पर निराकरण मप्र ग्रामीण बैंक द्वारा किया गया। इस बैंक द्वारा 1969 आवेदन निराकृत किए। जनपद कार्यालय खरगोन से प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद पंचायत सभाकक्ष में आयोजित हुए शिविर में सहकारिता, कृषि, जनपद सहित 15 राष्ट्रीयकृत बैंकों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।


Comments