गन्ना उत्पादक किसानों को प्रशिक्षण के लिए हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
खरगोन 31 जनवरी 2020। महाराष्ट्र के पूणे में बसंत दादा गन्ना संस्थान में आयोजित होने वाले तीन दिवसीय द्वितीय अंतर्राष्ट्रीय कृषक संवाद एवं प्रदर्शनी में जिले के 28 गन्ना उत्पादक किसान भी शामिल होंगे। इन किसानों को शुक्रवार को पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री श्री अरूण यादव एवं कृषि उप संचालक एमएल चौहान ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कृषि विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह किसान गन्ना फसल पर आयोजित प्रशिक्षण में भाग लेकर गन्ना फसल कि नवीनतम व अधिक उत्पादन प्राप्त करने की तकनीकी के बारे में जानकारी लेंगे। साथ ही वहां लगने वाली प्रदर्शनियों का अवलोकन कर गन्ना फसल की विभिन्न किस्मों तथा अधिक उत्पादन प्राप्त करने कि जानकारी लेंगे। इस अवसर पर अन्य जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment