गांधीवादी व्यक्तित्व है अद्वितीय-कलेक्टर श्री डाड


गांधी कल आज और कल कार्यक्रम हुआ आयोजित
=============
खरगोन 29 जनवरी 2020। वर्तमान युग में भी गांधीजी की विचारधारा सत्य और अहिंसा प्रासंगिक है। सत्य और अहिंसा न केवल किताबी ज्ञान तक सीमित है, बल्कि इससे किसी भी व्यक्ति का व्यक्तित्व निखर जाता है। गांधीजी का व्यक्तित्व अद्वितीय है। यह बात कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड ने बुधवार को जिला प्रशासन एवं एक्सपोज टूडे मीडिया वेंचर्स व मानव सेवा केंद्र द्वारा शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित गांधी कल आज और कल कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर कहीं। पुलिस अधीक्षक श्री सुनील पांडेय ने स्कूली बच्चों को गांधीजी के व्यक्तित्व को निजी जीवन में उतारने की बात कहीं। उन्होंने कहा कि गांधीवादी विचारधारा न केवल भारत के लिए, बल्कि समुचे विश्व में शांति व सद्भावना के लिए प्रेरित करती है।
=============
विभिन्न प्रतियोगिताएं हुई आयोजित
=============
शिक्षा विभाग क्रीड़ा प्रभारी हबीब बेग मिर्जा व झबरसिंह मंडलोई ने बताया कि दो दिवसीय गांधी कल आज और कल कार्यक्रम के पहले दिन पेंटिंग, वाद-विवाद, नुक्कड़ नाटक, आदि प्रतियोगिताएं हुई। इसमें 200 से अधिक स्कूली बच्चों ने सहभागिता की। विभिन्न प्रतियोगिताएं स्वच्छता, नारी सम्मान, सांप्रदायिक सद्भाव, अहिंसा, नशामुक्ति की थीम पर आयोजित की गई। इस दौरान एक्सपोज मीडिया वेंचर्स डायरेक्टर डॉ हिमांशु जोशी, पीजी कॉलेज प्राचार्य आरएस देवड़ा, कालेज प्राध्यापक संजय कोचक, एक्सपोज मीडिया व मानव सेवा केंद्र टीम सदस्य अभिजीतसिंह चौहान, ऋषि पाटीदार, विभूति चक्रवर्ती, प्रवीण धनोतिया, शिक्षा विभाग के जगदीश कर्मा, सचिन मोरे, प्रदीप गुप्ता, सुधीर नाईक, सत्येंद्र वर्मा, इरफान अली सैयद आदि मौजूद रहे। विभिन्न प्रतियोगिताओं में निर्णायक की भूमिका मधुबाला अत्रे, अशोक गर्ग, लोकेंद्र रावत, पद्भनाभ शर्मा, रंजीता साठे, कमल गांगले, अमरेंद्र साहा ने निभाई। वहीं शीतल मालवीय, राजेंद्र हिरवे, विनोद सांवले, गोलू माहिले, संजय बडोले, मनोरमा सोनी, मधु बिलवे, महेंद्रसिंह रनधावे का भी कार्यक्रम में सराहनीय योगदान रहा।
=============
कार्यक्रम का आज होगा समापन
=============
कार्यक्रम का समापन गुरूवार को होगा। इस दौरान प्रातः 9 बजे शासकीय स्नातकोत्तर से दांडी मार्च निकलेगा, जो विभिन्न मार्गों से होते हुए नगर पालिका टाऊन हाल पहुंचेगा। टाउन हाल में 2 मिनट का मौन धारण किया जाएगा और प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा।


Comments