गांधीजी का संपूर्ण जीवन प्रेरणादायी- विधायक श्री जोशी


गांधीजी की पुण्यतिथि पर आयोजित हुए कार्यक्रम
============
खरगोन 30 जनवरी 2020। गांधीजी सिर्फ भारत के लिए ही नही बल्कि संपूर्ण विश्व के लिए आदर्श हैं। युवाओं और बच्चो को उनसे संबंधित साहित्य का अध्ययन कर प्रेरणा लेनी चाहिए। महात्मा गांधी ने विपरित परिस्थितियों में अहिंसा और सत्य का पालन किया और सभी को इनका पालन करने के लिए वकालत भी की। उन्होंने साबरमती आश्रम में अपना जीवन गुजारा और परंपरागत भारतीय पोशाक धोती व सूत से बनी शाल पहनी, जिसे वे स्वयं चरखे पर सूत कातकर हाथ से बनाते थे। यह बात क्षेत्रीय विधायक श्री रवि जोशी ने गुरूवार को जिला प्रशासन और एक्सपोज टूडे मीडिया व मानव सेवा केंद्र द्वारा आयोजित गांधी कल आज और कल कार्यक्रम के समापन अवसर पर कहीं। विधायक श्री जोशी ने विद्यार्थियों से कहा कि अपने जीवन में गांधीजी के साहित्य को अवश्य पढ़ें। इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री सुनील पांडेय, एसडीएम अभिषेक गहलोत एवं नपा सीएमओ निशिकांत शुक्ला, एक्सपोज मीडिया डायरेक्टर डॉ हिमांशु जोशी, झबरसिंह मंडलोई, प्रदीप गुप्ता, सुधीर नाईक, जगदीश कर्मा, सचिन मोरे, शाहिद शेख आदि मौजूद रहे।
============
कलेक्टर ने दिलाया संकल्प
============
स्थानीय महाविद्यालय परिसर में कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड ने उपस्थित सभी अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों व विद्यार्थियों को संकल्प भी दिलाया। उन्होंने संकल्प दिलाते हुए कहा कि “मैं अपने ग्राम को कुष्ठ मुक्त करने की दिशा में पूर्ण सहयोग दूंगा/दूंगी। कुष्ठ पीडित, कुष्ठ मुक्त व्यक्ति अथवा उनके परिवार से सामान्य व्यवहार रखेंगे। समाज के सभी आयोजनों अथवा कार्यक्रमों में उन्हें ससम्मान आमंत्रित करेंगे। इनके साथ किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं करेंगे। हम अपने ग्राम, शहर, प्रदेश को कुष्ठ मुक्त बनाने का पूज्य बापूजी के सपने को पूर्ण करने में सतत् प्रयत्नशील रहेंगे।“
============
महाविद्यालय में गांधीजी स्तंभ का किया अनावरण
============
कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय विधायक श्री जोशी एवं कलेक्टर श्री डाड ने महाविद्यालय परिसर में गांधी स्तंभ का अनावरण भी किया। महाविद्यालय प्राचार्य आरएस देवड़ा ने बताया कि महाविद्यालय परिसर में गांधी स्तंभ की स्थापना करने के निर्देश उच्च शिक्षा विभाग द्वारा दिए गए थे। उन्होंने कहा कि गत 2 अक्टूबर 2019 को महात्मा गांधी की 150वीं जयंति के अवसर पर भोपाल के आरसीवीपी नरोन्हा प्रशासन अकादमी में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश के समस्त महाविद्यालयों में गांधी स्तंभ के निर्माण की घोषणा की थी। इसी तारतम्य में उच्च शिक्षा विभाग द्वारा सभी महाविद्यालयों में गांधी स्तंभ की स्थापना करना के निर्देश दिए गए थे।
============
दांडी मार्च निकालकर दिया सत्य, अहिंसा व त्याग का संदेश
============
जिला शिक्षा अधिकारी केके डोंगरे ने बताया कि गांधी कल आज और कल कार्यक्रम के अंतर्गत दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किए गए थे। गुरूवार को महाविद्यालय में गांधी स्तंभ के अनावरण के पश्चात महाविद्यालय परिसर से दांडी मार्च निकाला गया। यह मार्च बिस्टान रोड़, खंडवा रोड, बस स्टैंड तिराहा, कलेक्टोरेट परिसर के सामने से होते हुए टाउन हॉल पहुंचा। दांडी मार्च में सभी अधिकारी, जनप्रतिनिधि सहित स्कूली बच्चे व नागरिकगण शामिल हुए। नपा टाउन में भी विधायक श्री जोशी, कलेक्टर श्री डाड व पुलिस अधीक्षक श्री पांडेय ने गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
============
विजेताओं को किया पुरस्कृत
============
जिला क्रीड़ा प्रभारी हबीब बेग मिर्जा एवं अश्विन गुप्ता ने बताया कि गांधी कल आज और कल कार्यक्रम के अंतर्गत बुधवार को आयोजित हुई पेंटिंग, वाद-विवाद, नुक्कड़ नाटक के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। पेंटिंग प्रतियोगिता में क्रिएटिव स्कूल की सना मंसूरी प्रथम व द्वितीय अक्षय भट्ट रहे। वाद-विवाद प्रतियोगिता के पक्ष में गोकुलदास स्कूल की विनती पाल प्रथम एवं क्रिएटिव स्कूल की खुशी कर्मा द्वितीय रहीं। वहीं विपक्ष में गोकुलदास स्कूल की दिशा गुप्ता प्रथम तथा गायत्री शिक्षा निकेतन के हर्ष पाटीदार द्वितीय रहे। साथ ही नुक्कड़ नाटक में क्रिएटिव स्कूल प्रथम व देवी रुक्मणी स्कूल द्वितीय स्थान पर रहीं। टाउन हाल में स्वच्छता तथा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं पर नुक्कड़ नाटक भी आयोजित किया गया था।
============
गांधी दर्शन के लिए किया प्रेरित
============
स्थानीय नगर पालिका टाउन हाल में कलेक्टर श्री डाड ने बच्चों व युवाओं को गांधी दर्शन से प्रेरणा लेने के बारे में कहा। उन्होंने कहा सामाजिक कुरीतियों को दूर करने का प्रयास करें। साथ ही अपनी पढ़ाई पर भी ध्यान दे। पुलिस अधीक्षक श्री पांडेय ने कहा कि गांधीजी के सत्य, अहिंसा, त्याग आदि सिद्धांत बच्चों के समग्र विकास में आधारशिला का काम करते है। विभिन्न कार्यक्रमो में व एक्सपोज मीडिया व मानव सेवा केंद्र टीम ने सहयोग किया। इस अवसर पर भारत के स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों की स्मृति में 2 मिनट का मौन धारण कर श्रृद्धांजलि भी दी गई।


Comments