दिव्यांगजनों व वरिष्ठ नागरिकों को बाधारहित वातावरण उपलब्ध कराने के दिए निर्देश
खरगोन 10 जनवरी 2020। निर्बाधा अभियान अंतर्गत समस्त दिव्यांगजनों व वरिष्ठ दिव्यांगजनों व वरिष्ठ नागरिकों को बाधारहित वातावरण उपलब्ध कराने के दिए निर्देश के लिए बाधारहित वातावरण उपलब्ध कराने के निर्देश नगरीय प्रशासन एवं विकास के आयुक्त पी नगहरि ने समस्त नगरीय निकायों के आयुक्त एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को दिए है। उन्होंने कहा कि इनके लिए नगरीय निकायों के कार्यालय भवन एवं निकायों के अंतर्गत स्कूल, कम्यूनिटी हॉल, वाचनालय, पार्क, मनोरंजन स्थल, सार्वजनिक शौचालय आदि स्थलों पर सुगमता से आवागमन के लिए व्यवस्था की जाए। साथ ही दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 के अंतर्गत बाधा रहित वातावरण उपलब्ध कराने के लिए रैंप, रेलिंग, टेक्टाईल टाईल्स, शौचालयों में आवश्यक व्यवस्था, लिफ्ट में आवश्यक व्यवस्था, आवश्यक साईनेजेस, पीने का पानी आदि की व्यवस्था भी करना सुनिश्चित करें।
Comments
Post a Comment