चेहरों को ढ़ककर परीक्षा केंद्रों में प्रवेश नहीं कर सकेंगे
12 जनवरी को आयोजित होने वाली पीएससी की परीक्षा के लिए बैठक संपन्न
खरगोन 08 जनवरी 2020। मप्र लोकसेवा आयोग द्वारा आयोजित होने वाली पीएससी प्रारंभिक परीक्षा की तैयारियों को लेकर बुधवार को स्वामी विवेकानंद सभागृह में अपर कलेक्टर श्री एमएल कनेल ने बैठक ली। बैठक में मौजूद समस्त केंद्राध्यक्षों और फ्लाईंग स्कॉट के दलों को आयोग द्वारा निर्धारित अनुदेशों के बारे में निर्देशित किया गया। जिले में 21 परीक्षा केंद्र बनाए गए है, जिनमें 7853 परीक्षार्थी शामिल होंगे। 12 जनवरी को परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी। पहली पाली का समय प्रातः 10 से 12 बजे तक तथा दूसरी का समय दोपहर 2.15 से 4.15 बजे तक रहेगा। परीक्षा सामग्री लाने व ले जाने के लिए 21 जिलाधिकारी नियुक्त किए जाएंगे, जो जिला कोषालय से सामग्री प्राप्त कर परीक्षा के उपरांत सामग्री पुनः जमा कराएंगे। बैठक में उपस्थित डिप्टी कलेक्टर श्री नीरज खरे ने सभी केंद्राध्यक्षों से कहा कि आयोग द्वारा परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा कक्ष में जो निर्देश जारी किए गए है, उनका पालन करें तथा पूरी निगरानी रखी जाएं। बैठक में महाविद्यालय प्राचार्य आर देवड़ा, जिला शिक्षा अधिकारी केके डोंगरे सहित समस्त केंद्राध्यक्ष उपस्थित रहे।
============
परीक्षार्थी इन बातों का रखें हमेशा ध्यान
============
मप्र लोकसेवा आयोग ने परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों के लिए कुछ विशेष अनुदेश जारी किए है, जिससे नकल जैसे प्रकरणों को रोका जा सके। बैठक में इन बिंदुओं पर विशेष तौर पर केंद्राध्यक्षों को बताया गया। आयोग ने निर्देश जारी किए कि परीक्षार्थी द्वारा कपड़ों, चश्मा, जुते-मोजे, हाथ के बैंड व अन्य तरह के अलंकारों में इलेक्ट्रॉनिक डिवाईस के उपयोग को रोकने के लिए विशेष ध्यान दिया जाए। इलेक्ट्रॉनिक डिवाईस को रोकने के लिए परीक्षा कक्ष में जुते-मोजे, बालों के कल्चर, बक्खल, हाथ घड़ी, किसी प्रकार के बैंड, कमर में पहने जाने वाले बेल्ट, धुप में पहने जाने वाले चश्मे, पर्स, टोपी और यहां तक की चेहरों को ढ़ककर परीक्षा कक्ष में प्रवेश करना वर्जित होगा। मोबाईल कैल्कुलेटर या अन्य इलेक्ट्रॉनिक पठन सामग्री की अनुमति नहीं होगी। इसके लिए परीक्षा केंद्र में परीक्षार्थियों की सभी सामग्री प्राप्त करने के लिए सुरक्षित व पर्याप्त व्यवस्था की जाएगी।
Comments
Post a Comment