बॉटनी लेब के लिए 80 लाख रूपए स्वीकृत, जल्द होगा निर्माण-विधायक


खरगोन 10 जनवरी 2020। शासकीय महाविद्यालय में शुक्रवार को भूतपूर्व छात्र सम्मेलन आयोजित किया गया। छात्रों को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय विधायक श्री रवि जोशी ने कहा कि महाविद्यालय में बॉटनी लेब के लिए 80 लाख रूपए शासन से स्वीकृत हो चुके है। अब जल्द ही इसका निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाएगा। जरूरत के आधार पर सेगांव, भगवानपुरा और झिरन्या तहसील में महाविद्यालय खोले जाएंगे। विधायक श्री जोशी ने कहा कि आगामी समय में महाविद्यालय में विद्यार्थियों के भविष्य को देखते हुए ऐसे रोजगारमूलक संचालित किए जाएंगे, जिससे रोजगार प्राप्त हो सके। इसके लिए वरिष्ठ नागरिक, पूर्व छात्र, प्रोफेसर सभी बैठकर इस पर चर्चा करेंगे। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय के लिए जो भी समस्या बताई जाएगी, उसका समाधान करने का भरपूर प्रयास किया जाएगा। सम्मेलन में भूतपूर्व छात्रों ने अपने-अपने विचार रखे। सम्मेलन का आभार प्राचार्य आरएस देवड़ा ने माना।


Comments