अब कोई प्रशिक्षण नहीं होगा, शिक्षक सिर्फ अब पढ़ाएंगे
जिला परामर्श दात्री समिति की बैठक संपन्न
=============
खरगोन 16 जनवरी 2020। स्वामी विवेकानंद सभागृह में गुरूवार को जिला परामर्श दात्री समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में शिक्षक संघ, शिक्षा कांग्रेस संघ व अन्य संघों के प्रतिनिधियों के जिला स्तर पर शिक्षकों के चल रहे प्रशिक्षण को लेकर पढ़ाई प्रभावित होने की बात अध्यक्षों ने कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड के समक्ष रखी। कलेक्टर श्री डाड ने परीक्षा नजदीक होने से विभिन्न अध्यक्षों की मांग पर तुरंत डाईट, आदिम जाति कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग व सर्व शिक्षा अभियान को निर्देश दिए कि अब किसी भी तरह का शिक्षकों को प्रशिक्षण न दिया जाए। परीक्षा का समय नजदीक आ रहा है। शिक्षकों को अब केवल पढ़ाई पूरी करवाने में जोर देना चाहिए। संघों के अध्यक्षों ने कहा कि जिला स्तर पर आयोजित होने वाले प्रशिक्षण में किसी शिक्षक को ही मास्टर ट्रेनर बना दिया जाता है और प्रशिक्षित किया जा रहा है। इससे शिक्षक स्कूलों में समय नहीं दे पा रहे है और छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री डीएस रणदा, अपर कलेक्टर श्री एमएल कनेल, संयुक्त राजेंद्रसिंह, आदिम जाति कल्याण विभाग के सहायक आयुक्त जेएस डामोर, सीएमएचओ डॉ. रजनी डावर, वन मंडलाधिकारी जामसिंह भार्गव, शहरी परियोजना अधिकारी श्रीमती आशा भंडारी सहित मप्र शिक्षक संघ अध्यक्ष रमेशचंद्र पाटीदार, मप्र कर्मचारी कांग्रेस संघ सुधीर शर्मा, मप्र शिक्षक संघ प्रांताध्यक्ष लच्छीराम इंगले, मप्र राज्य कर्मचारी संघ अध्यक्ष महेंद्रसिंह पटेल व मप्र लिपीक वर्गीय शासकीय संघ पुष्पेंद्रसिंह पंवार उपस्थित रहें।
=============
7 फरवरी तक जो बीएलओ जहां है वहीं पर करेंगे काम
=============
बैठक में संघ अध्यक्षों द्वारा शिक्षकों को बीएलओ के कार्य से मुक्त रखने की मांग भी की। कलेक्टर श्री डाड ने कहा कि 7 फरवरी तक जो बीएलओ जहां पर है, वहीं पर ही कार्य करें। इसके बाद उन्हें बदलने की प्रक्रिया पर विचार किया जाएगा। क्योंकि वर्तमान में आयोग के निर्देश है। वहीं जिले में कर्मचारियों व अमले की कमी है। इस बात को देखते हुए बीएलओ को कार्यमुक्त करना संभव नहीं है। हालांकि जनपदों में कार्यरत कर्मचारियों को बीएलओ के कार्य में संयोजित करने के प्रयास किए जाएंगे और जो शिक्षक जिस गांव में पदस्थ है, वहीं पर बीएलओ का कार्य सौंपा जाएगा। साथ ही विज्ञान और गणित जैसे विषयों के शिक्षकों को बीएलओ से मुक्त करने पर विचार किया जाएगा। बैठक में कलेक्टर श्री डाड ने कहा कि जिन शिक्षकों या अध्यापकों का वेतन रूका हुआ है, उनकी पोर्टल पर इंट्री अपडेट करें, जिससे समय पर वेतन प्राप्त हो सके।
=============
इन बिंदुओं पर भी हुई चर्चा
=============
बैठक में शासकीय विभागों में कार्यरत विभिन्न संघों के अध्यक्षों के कई तरह के बिंदु सामने रखें, जिन पर कलेक्टर श्री डाड ने बैठक में उपस्थित संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया। अध्यक्षों द्वारा रखे गए बिंदु इस प्रकार है।
:: 3 वर्षों से अधिक समय से छात्रावासों में कार्यरत अधीक्षकों को पढ़ाने का अवसर दिया जाए।
:: किसी अन्य विभाग के कर्मचारी को अन्य विभाग में रिडिप्लायमेंट करने की जानकारी प्रदान की जाए।
:: समस्त डीडीओ द्वारा शिक्षकों व कर्मचारियों को फार्म नंबर-16 अनिवार्य रूप से प्रदान करना।
:: अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरणों का समय पर निराकरण करना।
:: अध्यापकों के जीआईएस राशि कटवाना।
:: एक वर्ष में दो बार डीपीसी आयोजित करना।
Comments
Post a Comment