कलेक्टर ने नपा प्रशासक का किया पद्भार ग्रहण
खरगोन 30 जनवरी 2020। नगरीय निकायों में वर्ष 2019 के उतरार्द्ध में निर्वाचन प्रक्रिया पूर्ण नहीं होने पर नगरीय निकायों का कार्यकाल पूर्ण हो चुका है। इन निकायों में आवश्यक एवं नियमित कार्यों के लिए संपादन के लिए मप्र नगर पालिका अधिनियम 1961 की धारा 346 सह पठित 328(ख) तथा मप्र नगर निगम अधिनियम 1956 की धारा 426ए सह पठित 423 के अंतर्गत शासन द्वारा नगरीय निकायों में कार्यभार ग्रहण करने के लिए प्रशासक नियुक्त किए गए है। जिले की 5 नगरीय निकायों में से खरगोन नगर पालिका में कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड ने गुरूवार को प्रशासक का पद्भार ग्रहण किया है। वहीं नगर पालिका सनावद व बड़वाह तथा नगर परिषद कसरावद व करही-पाड्ल्या में संबंधित नगरीय निकाय के एसडीएम प्रशासक का पद्भार ग्रहण करेंगे। खरगोन नपा प्रशासक का पद्भार ग्रहण करने के पश्चात मीडिया से चर्चा करते हुए कलेक्टर श्री डाड ने कहाकि पहली प्राथमिकता खरगोन को एक बार फिर स्वच्छता में पूरे भारत में नंबर-1 बनाने की है। वहीं नगर पालिका का मुख्य काम है वॉटर सप्लाय, पानी व शहर को साफ-स्वच्छ रखना।
Comments
Post a Comment