यूरिया की खपत को देखते हुए कृषि विभाग हुआ सक्रिय
खरगोन 03 दिसंबर ।जिले में रबी फसलों की बुआई का कार्य प्रारंभ हो गया है। आगामी समय में किसानों को यूरिया की खपत की आवश्यकता को देखते हुए कृषि विभाग द्वारा प्रायवेट संस्थाओं में मौजूद खाद्य व बीज की उपलब्धता का आंकलन व अवलोकन किया जा रहा है। गत सोमवार को कृषि विभाग का दल स्थानीय शहर की निजी दुकानों पर पहुंचा। सहायक संचालक प्रकाश ठाकुर ने बताया कि किसानों को इन दिनों गेहूं की फसल के लिए खासकर दिसंबर व जनवरी माह में यूरिया की आवश्यकता होगी। इसके लिए जिले की समस्त निजी दुकानों में निरीक्षण किया जा रहा है। कृषि उप संचालक एमएल चौहान ने बताया कि फिलहाल जिले में यूरिया की उपलब्धता अच्छी है। जिले में अभी माकेर्टिंग गोडाउन में 1564, सहकारी संस्थाओं में 3893, एमपी एग्रो में 26 और निजी संस्थाओं में 2005 इस तरह जिले में कुल 7422 मेट्रिक टन यूरिया खाद्य की उपलब्धता है। फिर भी किसानों की आवश्यकताओं को देखते हुए मंगलवार को कोरोमंडल का 1200 मेट्रिक टन का एक रेक पहुंचेगा, जिसमें 1 हजार मेट्रिक टन सहकारी संस्थाओं को व 200 मेट्रिक टन निजी फर्मों को प्रदान किया जाएगा।
Comments
Post a Comment