विश्व विकलांग दिवस पर आयोजित किया शिविर
खरगोन 04 दिसंबर । गत मंगलवार को विश्व विकलांग दिवस पर आस्था ग्राम ट्रस्ट में विधिक साक्षरता शिविर आयोजित किया गया। शिविर को संबोधित करते हुए एडीजे श्री सुभाष सोलंकी ने कहा कि अगर इंसान की सोच बड़ी हो, तो विकलांग व्यक्ति भी वह कार्य कर लेता है, जो अच्छा व्यक्ति नहीं कर पाता है। विकलांगता अभिशाप नहीं है क्योंकि शारीरिक अभावों को यदि प्रेरणा बना लिया जाए, तो विकलांगता व्यक्तित्व विकास में सहायक हो जाती है। यदि सकारात्मक रहा जाए, तो अभाव भी विशेषता बन जाते है। शिविर के दौरान ट्रस्ट में निवास करने वाले बच्चों द्वारा देशभक्ति गीत गाए तथा विभिन्न प्रकार की प्रस्तुतियां दी गई। इस अवसर पर प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश सैफी दाउदी, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी श्रीमती आरती ढ़ींगरा, प्रियंका चौहान, ट्रस्ट की मेजर अनुराधा सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment