विश्व एड्स दिवस पर आयोजित की कार्यशाला

 



01 दिसंबर
खरगोन। स्वास्थ्य विभाग द्वारा राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण कार्यक्रम के तहत विश्व एड्स दिवस के अवसर पर जिला जेल में संवेदीकरण कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में डॉ. आफताब लोदी ने एचआईवी व एड्स के संदर्भ में विस्तृत जानकारी दी तथा इसके संबंधित सेवाओं व सुविधाओं के बारे में बताया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रजनी डावर ने एड्स के संदर्भ में फैली भ्रांतियों को हटाने, स्वस्थ्य जीवन जीने तथा साथ ही प्रतिदिन योगाभ्यास, प्राणायाम करने के लिए प्रेरित किया। साथ ही सुखमय समाज निर्माण में अपनी भूमिका बताई।


Comments