विधायक ने किया आंगनवाड़ी प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ


खरगोन 12 दिसंबर । उमरखली रोड़ स्थित वसतिगृह में क्षेत्रीय विधायक श्री रवि जोशी द्वारा शासकीय आंगनवाड़ी प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ किया गया। इस दौरान विधायक श्री जोशी ने कहा कि देश के सुनहरे भविष्य को संवारने का कार्य आंगनवाड़ी कार्यकर्ताएं अक्सर करती है। खरगोन में इनके प्रशिक्षण के लिए एक अलग भवन बन जाने से जिले की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को बेहतर प्रशिक्षण प्रदान किए जा सकेंगे और बच्चों के भविष्य को संवारने की दिशा में शासन का यह अच्छा प्रयास है। मुख्य अतिथि विधायक श्री जोशी प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना व कुपोषण मिटाने की दिशा में कार्य करने वाले महिला एवं बाल विकास के अमले को पुरस्कृत भी किया। उनके द्वारा प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना में भीकनगांव के परियोजना अधिकारी हेमंत आर्य, सेगांव की सुपरवाईजर बसंती और कसरावद की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता रजनी सोलंकी को पुरस्कृत किया गया। इसी तरह कुपोषण मिटाने की दिशा में कार्य करने वाले अमले को भी पुरस्कृत किया गया। इनमें सेगांव परियोजना अधिकारी सुनिल मोरे, सुपरवाईजर निमका सुलिया और अनकवाड़ी की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता प्रियंका मिश्रा को पुरस्कृत किया गया। महिला बाल विकास के सहायक संचालक टीसी मेहरा ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान 11 सीडीपीओ, 22-22 सुपरवाईजर व आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड और महिला बाल विकास की कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती रत्ना शर्मा भी उपस्थित रहीं।


Comments