तीस पेटी से भी ज्यादा देशी विदेशी शराब पकड़ी
खरगोन 7 दिसम्बर । जिले के उन थाना क्षेत्र में एक होटल में दबिश देकर पुलिस ने एक लाख रुपए की शराब पकड़ी पुलिस को मुखबिर की सूचना पर होटल की उपरी छत से रखी गई थी अवैध शराब बिक्री को रोकने के लिए आबकरी विभाग द्वारा जगह जगह दबिस् दी जा रही है इसी कड़ी मे आबकारी विभाग ने खडवा बड़ौदा मार्ग स्थित नागराज होटल पर दबिश दी गई जिसमे तीस पेटी देसी विदेशी शराब पकड़ी गई, जिसकी अनुमानित कीमत एक लाख बताई गई है, होटल संचालक जितेंद्र उर्फ लालू जयसवाल मौके से फरार हो गया, आबकरी द्वारा आरोपी जितेंद्र पर आबकारी की धारा 34 A की करवाई की गई, दबिश मे आबकारी विभाग के ADEO आर एस राय सहायक जिला आबकरी खरगोन, एस आय साधन पटेल, ओमप्रकाश मालवीय, सचिन भस्करे, देवदास नागिन व समस्त आबकारी आरक्षक व मुख्य आरक्षक टीम थी।
Comments
Post a Comment