श्रीकृष्ण जन्मोत्सव में झूमे भक्त, लगाए जयकारे 


खरगोन । शहर के उमरखली रोड़ स्थित संजय नगर क्षेत्र में चल रहे 7 दिवसीय श्रीमद भागवत ज्ञान गंगा महोत्सव के चौथे दिन व्यासपीठ विराजित पंडित विनोद शर्मा ने श्रीकृष्ण जन्मोत्सव का मनोहारी प्रसंग सुनाया। कथा के दौरान जैसे ही श्रीकृष्ण जन्म की घोषणा की गई, बाजे. गाजे के साथ पांडाल में बाबा वासुदेव टोकरी में विराजित बालगोपाल को लेकर आए। नन्हें कान्हा की एक झलक पाने को उपस्थित श्रोता उमड़ पड़े। कथा के दौरान भजनों पर महिलाएं प्रभू भक्ति में लीन होकर झूमने लगी। फूलों की वर्षा कर शिशु कृष्ण.वासुदेव झांकी की आरती उतारी गई। महिलाओं ने मंगल गीत गाए और पुरुषों ने जयघोष से आस्था व्यक्त की। कृष्ण जन्मोत्सव के दौरान श्रद्धालुओं ने माखन मिश्री का भोग लगाकर जमकर उत्सव मनाया।
कथावाचक पंडित शर्मा ने भगवान के नाम की महिमा का बखान करते हुए बताया कलियुग में कल्याण का व भगवत चरणों को प्राप्त करने का साधन एकभाव हरी नाम है। हमें भगवान से भक्ति के अतिरिक्त और कुछ नहीं मांगना।  
............


Comments