शत-प्रतिशत मरीजों का लिया जाए फीडबेक-कलेक्टर श्री डाड


रोगी कल्याण समिति की बैठक में हुए महत्वपूर्ण निर्णय
==================
खरगोन 07 दिसंबर । जिला चिकित्सालय में भर्ती होने वाले सभी मरीजों से व्यवस्थाओं व सुविधाओं सहित अन्य आवश्यकताओं वाली सेवाओं को लेकर प्रत्येक मरीज की प्रतिक्रिया ली जाएगी। मरीजों से प्रतिक्रिया करीब 15 से अधिक बिंदुओं पर बने निर्धारित फार्मेट में लिया जाना तय किया गया है। पूर्व में 18 जुलाई को आयोजित हुई रोगी कल्याण समिति की बैठक में भी निर्धारित किया गया था कि मरीजों से प्रतिक्रिया ली जाए। इसके पालन में सिविल सर्जन डॉ. राजेंद्र जोशी द्वारा निर्धारित बिंदुओं पर आंशिक रूप से मरीजों की प्रतिक्रिया ली गई थी, जिसमें ठीक व उत्तम के मध्य अंक प्राप्त हुए। रोगी कल्याण समिति के अध्यक्ष कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड ने शनिवार को आयोजित हुई रोगी कल्याण समिति की बैठक में शत-प्रतिशत मरीजों का फीडबेक लेने का निर्णय लिया है। अब जिस समय मरीज भर्ती होगा, उसी समय निर्धारित प्रारूप दिया जाएगा और डिस्चार्ज से पहले एक निर्धारित बाक्स में आवश्यक रूप से रखेगा। इसके अलावा रोगी कल्याण समिति की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए है। जिला चिकित्सालय के सभाकक्ष में आयोजित हुई बैठक में एसडीएम अभिषेक गेहलोत, सिविल सर्जन राजेंद्र जोशी, डॉ. संजय भट्ट, डॉ. चंद्रजीत सांवले सहित अन्य डॉक्टर्स उपस्थित रहे।
==================
क्रय नियमों का पालन कर खरीदी करें
==================
बैठक के दौरान पूर्व की बैठक में हुए निर्णयों का पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया, जिसमें लगभग सभी कार्य कर लिए गए। शनिवार की बैठक में निर्धारित एजेंडे में आयुष्मान योजना अंतर्गत विभिन्न प्रकार की सर्जरियों में आवश्यक होने वाले कन्यूऐबल, इनप्लांट एवं नेलिंग पेंटिंग के कार्य के लिए आवश्यक सामग्री क्रय करने के लिए प्रस्ताव रखा गया था। कलेक्टर श्री डाड ने निर्देश दिए कि शासन द्वारा निर्धारित क्रय नियमों का पूर्णतः पालन किया जाए। ऐसा जरूरी नहीं कि जेम पोर्टल से ही खरीदी करें। जेम पोर्टल की किमतों और स्थानीय लोकल की किमतों से तुलना करने के बाद ही क्रय की जाए।
==================
सेंट्रल मॉनीटरिंग सिस्टम होगा लागू
==================
बैठक में एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया कि जिला चिकित्सालय का पूरा अमला सीसीटीवी कैमरे की जद में किया जाए और उसकी विस्तृत मॉनीटरिंग भी करें। इसके अलावा वार्ड और आईसीयू में कैमरे लगाए जाएं, जिन्हें ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर्स सेंट्रल मॉनीटरिंग सिस्टम व मोबाईल पर उसका फीड लेकर चिकित्सालय के अंदर हो रही कार्यों को या मरीजों को देख सकें, जिससे मरीजों को सुविधा होगी। कलेक्टर श्री डाड ने इस प्रस्ताव पर तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए। हालांकि इससे पूर्व एक विस्तृत योजना बनाने की भी बात कहीं। कलेक्टर श्री डाड ने यह भी कहा कि कई जिलों में इस तरह की व्यवस्था होती है। खरगोन में भी इसको प्रारंभ किया जाए।
==================
नगर पालिका बनाएगा हारवेस्टिंग सिस्टम
==================
जिला चिकित्सालय के ओपीडी एरिया में नगर पालिका द्वारा वॉटर हारवेस्टिंग सिस्टम लगाया गया है, लेकिन अब भी चिकित्सालय के कई क्षेत्र बाकी है, जहां वॉटर हारवेस्टिंग सिस्टम लगाया जा सकता है। बैठक में कलेक्टर श्री डाड ने नपा स्वास्थ्य अधिकारी प्रकाश  चित्ते को निर्देश दिए कि चिकित्सालय में शेष बचे क्षेत्रों में भी वॉटर हारवेस्टिंग सिस्टम भी नपा द्वारा ही तैयार किया जाएगा। इसके अलावा बैठक में नए एमसीएच भवन में निमार्ण कार्यों को लेकर भी चर्चा की।
==================
बैठक के पश्चात नए भवन का किया निरीक्षण
==================
रोगी कल्याण समिति की बैठक के पश्चात जो बिंदु बैठक में रखे गए थे, उनको लेकर कलेक्टर श्री डाड ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने उन आवश्यकताओं को भी देखा, जहां पर मरीजों की सुविधाओं की दृष्टि से निर्माण कार्य होना है। एमसीएच भवन के पास ही पोस्ट मार्डम कक्ष को भी रेलिंग या दीवार बनाकर सेपरेट करने की बात भी कहीं। वहीं एमसीएच भवन के बाहर सामने की दीवार पर नपा द्वारा सुंदर वाल पेंटिंग करने के निर्देश भी दिए तथा वहां नियमित साफ, सफाई करने को भी कहा। कलेक्टर श्री डाड ने यहां पंजीयन की व्यवस्था तथा लेबर रूम में जाकर व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया।


Comments