सत्यापन कार्य में सहयोग नहीं करने पर दो सीडीपीओ को शौकॉज नोटिस
समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने दिए निर्देश
खरगोन 23 दिसंबर । जिले में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत एम राशन मित्र के द्वारा सत्यापन कार्य महिला एवं बाल विकास विभाग, राजस्व, जनपद तथा खाद्य विभाग के संयुक्त प्रयासों से किया जा रहा है। सोमवार को आयोजित हुई समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक के दौरान एम राशन मित्र के सत्यापन कार्य की समीक्षा की गई। समीक्षा में पाया गया कि भगवानपुरा और खरगोन तहसील में सत्यापन का कार्य काफी निराशाजनक है, जिसमें महिला एवं बाल विकास विभाग के अमले द्वारा सहयोग नहीं किया जा रहा है। जानकारी में आया कि महिला एवं बाल विकास विभाग के अमले द्वारा सत्यापन कार्य करने से इनकार कर दिया गया है। सीडीपीओ द्वारा उनके अधीनस्थ अमले को सत्यापन कार्य नहीं करने के निर्देश दिए गए है। कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड ने बैठक में खरगोन की सीडीपीओ तिलोत्मा जैन और भगवानपुरा की सीडीपीओ योजना जींसीवाले को शौकॉज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए है। बैठक में अपर कलेक्टर श्री एमएल कनेल, जिला पंचायत सीईओ श्री डीएस रणदा सहित समस्त एसडीएम व सभी जिलाधिकारी उपस्थित रहे।
==============
26 को आपकी सरकार आपके द्वार का शिविर लालखेड़ा में
==============
26 दिसंबर गुरूवार को भीकनगांव विधानसभा के ग्राम लालखेड़ा गांव में आपकी सरकार आपके द्वार योजनांतर्गत शिविर आयोजित किया जाएगा। इसी दिन जिला योजना समिति की बैठक भी होना है। दोनों ही स्थानों पर अधिकारियों की उपस्थिति को लेकर बैठक में विस्तार से चर्चा की गई। कलेक्टर श्री डाड ने निर्देश दिए कि जिन विभागों की समीक्षा जिला योजना समिति की बैठक में होना है, वे जिलाधिकारी बैठक में उपस्थित रहेंगे। इसके अलावा ऐसे अधिकारी, जिनका शिविर और गांव के अवलोकन में उपस्थिति अनिवार्य है, वहां अपने अधिनस्थ प्रतिनिधि अधिकारी को भेजेंगे। जिला योजना समिति की बैठक में सीएमएचओ, पीएचई, उच्च शिक्षा, कृषि, जल संसाधन, वन, शिक्षा, जनजातीय, खाद्य और एमपीईबी के अधिकारी उपस्थित रहेंगे।
Comments
Post a Comment