सरिता व मनीषा तथा सीमा व रोशनी ने भोपाल में खरगोन का मान बढ़ाया


5 दिनी प्रतियोगिता में खरगोन को 4 गोल्ड सहित 6 मेडल
============
खरगोन 12 दिसंबर । राष्ट्रीय बेटमिंटन खेल प्रतियोगिता 9 दिसंबर से भोपाल के टीटी नगर मैदान पर चल रही है। बालिका वर्ग की बेटमिंटन प्रतियोगिता में खरगोन की बालिकाओं का दबदबा रहा। जिले की चार बालिकाओं ने चारों श्रेणियों में अपना सर्वोत्तम प्रदर्शन कर मेडल प्राप्त किए। आदर्श आवासीय विद्यालय की इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में अन्य प्रदेशों की बालक व बालिकाएं भी शामिल होकर सराहनीय प्रदर्शन किए है। 19 वर्षीय डबल में रोशनी एवं सीमा ने उत्तराखंड को हराकर गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इसी तरह अंडर-14 डबल में भी खरगोन ही बालिकाओं ने अपना दबदबा बरकरार रखा और इस वर्ग में हिमाचल प्रदेश को सरिता एवं मनीषा ने हराकर गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इसके अलावा सिंगल वर्ग में भी खरगोन की बालिकाओं ने निराश नहीं किया और यहां पर भी अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन कर ख्याति ही फैलाई है। अंडर-19 सिंगल्स में सीमा ने ब्रांज मेडल तथा अंडर-14 में सरिता ने सिल्वर मेडल पाया। प्रतियोगिता का समापन आज शुक्रवार को होगा। छात्राओं की इस उपलब्धि पर कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड, जनजातीय कार्य विभाग के सहायक आयुक्त जेएस डामोर एवं जिला क्रीड़ा अधिकारी अश्विन गुप्ता ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी है।
============
छोटे गांव की लड़कियों का बड़ा धमाल
============
पिछले वर्षों से बालिकाएं न सिर्फ पढ़ाई में लड़कों को पछाड़ रही है, बल्कि खेलों में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सबका ध्यान आकर्षित कर रही है। बात खेलों की करें, तो छोटे गांव की बालिकाओं ने भोपाल में 5 दिनों की खेल प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर ग्रामीण परिदृश्य को निखारने का काम किया है। सनावद तहसील के आतरसंबा की सरिता तथा नागलवाड़ी की रोशनी व मनीषा ने ऐसी सोच को दूर करते हुए अपने खेल पर ज्यादा ध्यान लगाकर अपने गांव का भी मान बढ़ाया है। इन बालिकाओं ने जिस तरह 5 दिवसीय खेल प्रतियोगिता में प्रदर्शन कर ब्रांझ व सिल्वर सहित गोल्ड मेडल पाना वास्तव में ग्रामीण परिदृश्य की प्रतिभा को निखारने की यादगार भूमिका निभाई है। वहीं सीमा मांगरूल रोड़ खरगोन की निवासी है। बेंटमिंटन कोच योगेश वाघ ने बताया कि प्रतियोगिता में हिस्सा लेनी वाली बालिकाएं एकलव्य आवासीय विद्यालय खरगोन में पढ़ाई करती है। इनमें सरिता एवं रोशनी कक्षा 9वीं मे तथा मनिषा एवं सीमा कक्षा 8वीं में अध्ययनरत है। यह चारों बालिकाएं दो वर्ष से बेंटमिंटन खेल रही है।


Comments