रोजगार कैंप आयोजित किया


खरगोन 17 दिसंबर । मप्र डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा शिक्षित व बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए रोजगार मेले व कैंप आयोजित किए जाते है। इसी के अंतर्गत मंगलवार को विभाग की जिला परियोजना प्रबंधक श्रीमती सीमा निगवाल के मार्गदर्शन में भीकनगांव विकासखंड के बीआरसी भवन में सुरक्षा गार्ड एवं सुपरवाईजर के कार्य के लिए एसआईएस कंपनी द्वारा कैंप आयोजित किया गया। जिला प्रबंधक सुश्री संतोषी मंडलोई ने बताया कि कैंप में कुल 137 युवाओं का पंजीयन किया गया। इस दौरान 34 युवाओं का चयन किया गया। चयनित युवाओं को 1 माह का प्रशिक्षण नीमच स्थित सेंटर पर दिया जाएगा। कैंप में जनपद पंचायत सीईओ आरिफ खान ने युवाओं को संबोधित किया।


Comments