प्रतिभा पर्व को लेकर संपन्न


12 से 14 दिसंबर तक आयोजित होगा प्रतिभा पर्व
===============
खरगोन 04 दिसंबर । आगामी 12 से 14 दिसंबर तक आयोजित होने वाले प्रतिभा पर्व को लेकर बुधवार को डाईट संस्थान में जिले के समस्त प्राचार्यों के लिए प्रशिक्षण आयोजित किया गया। इस अवसर पर जिला परियोजना समन्वयक ओपी बनडे ने बताया कि जिले में ऐसी 180 शालाओं का चयन राज्य स्तर से किया गया है, जिसमें कक्षा तीसरी, 5वीं व 8वीं में ओएमआर शीट बेस्ड रिसपोंस शीट के माध्यम से मूल्यांकन कार्य संपादित होगा। इस संबंध में भी उपस्थितों को अवगत कराया गया। उन्होंने कहा कि 12 से 14 दिसंबर तक जिले की सभी शासकीय प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालयों में प्रतिभा पर्व का आयोजन होगा। इस दौरान शालेय शैक्षिक व्यवस्था संचालन की स्थिति व बच्चें की शैक्षिक उपलब्धियों का जायजा लिया जाएगा, ताकि गुणवत्ता सुधार के लिए प्रयास किए जा सके। उन्होंने कहा कि निर्धारित गतिविधि कैलेंडर अनुसार प्रथम व द्वितीय दिवस बच्चों का विषय आधारित मूल्यांकन निर्धारित समय सारणी 2019-20 अनुसार किया जाएगा। वहीं तीसरे दिवस बालसभा को वार्षिक उत्सव के रूप में आयोजित किया जाएगा। बालसभा का आयोजन पूर्वानुसार किया जाएगा। इसमें जनप्रतिनिधियों व पालकों को भी आमंत्रित किया जाएगा।
===============
बालसभा को मनाया जाएगा वार्षिक उत्सव के रूप में
===============
प्रशिक्षण के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी केके डोंगरे एवं सहायक आयुक्त जेएस डामोर ने बताया कि प्रतिभा पर्व के तीसरे दिन आयोजित होने वाले बाल सभा को वार्षिक उत्सव के रूप में मनाया जाएगा। बालसभा में कहानी उत्सव की गतिविधियों को शामिल किया जाएगा। बालसभा के लिए विभिन्न साहित्यिक, सांस्कृतिक एवं खेल गतिविधियों का पूर्व अभ्यास एवं मार्गदर्शन शिक्षकों द्वारा कराया जाएगा। प्रतिभा पर्व के प्राप्तांकों के आधार पर अनुपातिक रूप से अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन का प्रगति पत्रक तैयार किया जाएगा।
===============
प्राचार्य एवं बीआरसी शालाओं में करें मॉनीटरिंग
================
जिला शिक्षा केंद्र से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रशिक्षण में बताया गया कि इस वर्ष कक्षा 5वी एवं कक्षा 8वी की परीक्षा बोर्ड पैटर्न पर होना है। इसके लिए सभी प्राचार्य एवं बीआरसी अमला अपने अधीन समस्त प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में सतत मॉनिटरिंग करें। मॉनीटरिंग के दौरान पाठ्यक्रम पूर्ण/अपूर्ण की जांच करें एवं अपूर्ण कार्य को पूर्ण कराने के लिए निर्देशित एवं सहयोग करें। साथ ही शिक्षक द्वारा बच्चों को अतिरिक्त समय देकर पाठ्यक्रम अनुसार समस्त विषयों के शेष पाठों को पूर्ण कराए, ताकि शाला स्तर पर बेहतर परीक्षा परिणाम प्राप्त हो। प्रशिक्षण में जिला शिक्षा केंद्र खरगोन से एपीसी अकादमिक ब्रजकिशोर खांडे, एपीसी मोबीलाईजेशन अनारसिंह बंडोड, प्रोग्रामर कुंदन भावसार एवं डाईट के राधेश्याम पाटीदार व विट्ठल महाजन आदि उपस्थित रहे।


Comments