प्रधानमंत्री मातृत्व योजना में गर्भवती महिलाओं की गोद भराई रस्म मनाई



खरगोन 03 दिसंबर । 2 दिसंबर से प्रारंभ हुए प्रधानमंत्री मातृत्व योजना के दूसरे दिन गर्भवती महिलाओं की आंगनवाड़ी में गोद भराई रस्म का कार्यक्रम आयोजित किया गया। शहरी पर्यवेक्षक सुश्री हर्षलता मंडलोई ने बताया कि वार्ड क्रमांक 5 व 6 की महिलाओं के लिए संयुक्त रूप से कार्यक्रम आंगनवाड़ी केंद्र क्रमांक 10 में रखा गया। यहां 5 गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की रस्म मनाई गई। इस दौरान महिलाओं को टीएचआर, चुड़िया सहित अन्य सामग्री प्रदान की गई। इस अवसर पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका सहित अन्य महिलाएं उपस्थित रहीं। इसके अलावा प्रधानमंत्री मातृत्व योजनांतर्गत ग्राम मिटावल एवं लालखेड़ा में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा रैली निकाली गई।


Comments