पूर्व में निरस्त वनाधिकार दावे के लिए पुनः कर सकेंगे आवेदन
खरगोन 02 दिसंबर । वन मित्र योजनांतर्गत जिले में वनाधिकार पट्टे की डॉटा इंट्री का कार्य वनाधिकार समिति द्वारा किया जा रहा है। समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड ने आदिम जाति कल्याण विभाग के सहायक आयुक्त जेएस डामोर से इस संबंध में जानकारी प्राप्त की। सहायक आयुक्त डामोर ने बताया कि जिले के समस्त वन समितियों को वन मित्र टेबलेट प्रदान किए गए। समितियां संबंधित व्यक्तियों के दावे के पुख्ता दस्तावेजों सहित जानकारी अपलोड करेगी। इन दस्तावेजों का आंकलन विकासखंड स्तरीय समितियों द्वारा करने के पश्चात जिला समिति के पास प्रस्तुत होंगे। सहायक आयुक्त डामोर ने बताया कि पूर्व में जो दावे निरस्त किए गए थे। यदि उनके पास पुख्ता दस्तावेज है, तो उनका पुनः परीक्षण किया जाएगा। ऐसे व्यक्ति पुनः वनमित्र पोर्टल पर वन समिति या कियोस्क सेंटर से आवेदन कर सकेंगे। बैठक में सीएम हेल्पलाईन, आपकी सरकार आपकी द्वार सहित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री डीएस रणदा, समस्त एसडीएम सहित सभी जिलाधिकारी उपस्थित रहें।
==============
मातृ वंदना सप्ताह हुआ प्रारंभ
==============
समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में महिला एवं बाल विकास की जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती रत्ना शर्मा ने 2 से 8 दिसंबर तक चलने वाले मातृ वंदना सप्ताह की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सप्ताह के दौरान ग्रामों में बैठकों का आयोजन किया जाएगा। साथ ही हितग्राहियों का पंजीयन, उनकी समस्याएं तथा छूटे हुए हितग्राहियों को लाभ प्रदान करने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। इस योजना में उत्कृष्ट कार्य करने वाले जिलों को दो श्रेणियों में पुरस्कार भी प्रदान किए जाएंगे।
Comments
Post a Comment