पल्स पोलियो अभियान के लिए कार्यशाला की आयोजित
खरगोन 31 दिसंबर । आगामी 19 जनवरी 2020 को आने वाले पल्स पोलियो अभियान को लेकर मंगलवार को विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। इस कार्यशाला में अभियान की प्रारंभिक तैयारियां एवं सफल क्रियान्वयन के लिए रणनीति बनाई गई तथा कार्ययोजना तैयार की गई। कार्यशाला में जिला मातृत्व एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय भट्ट एवं समस्त नोडल अधिकारी सहित बीएमआ, एमओ, बीपीएम, बीईई, बीसीएम एवं डीईओ उपस्थित रहे। कार्यशाला में विश्व स्वास्थ्य संगठन से डॉ. राहुल कामले द्वारा हाईरिस्क एरियों का चिन्हांकन, घुमंतु समुदाय, ईट भट्टे, शहरी मलिन बस्तियां, अभियान दिवसों में आने वाले हाट बाजार एवं स्थानीय मेले आदि के लिए विशेष कार्ययोजना तैयार करने के बारे में बताया गया। उन्होंने कहा कि ब्लॉक टॉस्क फोर्स बैठक अभियान का महत्वपूर्ण पार्ट हैं। पंचायत, महिला बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग आदि विभागों को सहयोग के लिए शामिल करें। कार्ययोजना में अंर्तराज्जीय, अंर्तजिले, अंर्तब्लाक की सीमाओं को शामिल किया जाए।
==============
प्रत्येक ग्राम में अभियान से पूर्व ढोंढी पिटवाई जाएगी
==============
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रजनी डॉवर ने कहा गया कि अभियान का अधिकत्तम कवरेज प्रथम दिन ही हो यह संदेश समुदाय को आज ही से प्रसारित किया जाए। इसके लिए प्रत्येक ग्राम में कोटवार के माध्यम से अभियान के तीन दिवस पूर्व से ढोंढी पिटवाने का कार्य करवाया जाएगा। इस दौरान पल्स पोलियो अभियान की तारीख एवं स्थान विशेष तौर पर बताया जाएगा। ट्रांजिट पाईंट का मुख्य उद्धेश्य वाहन, बस, एवं पैदल आने-जाने वाले हर बच्चे की जांच की जाएगी। कोल्ड चेन संधारण के लिए आईएलआर, डिप फ्रिजर, व्हेक्सिन केरियर एवं आईस पैक आदि की व्यवस्था पूर्व से कर ले।
Comments
Post a Comment