न्यायाधीशों ने मंडी में वाहनों पर लगाए स्टीकर, दी जानकारी
खरगोन 17 दिसंबर । मंगलवार को न्यायाधीशों ने कृषि उपज मंडी में वाहनों पर संकेतक स्टीकर लगाए। साथ ही उनके द्वारा वहां उपस्थित नागरिकों को समझाईश दी गई कि बिना हेलमेट के मोटर साईकिल ना चलाए और चार पहिया वाहनों पर बैठे तो बेल्ट अवश्य लगाएं। वहीं कभी शराब पीकर वाहन न चलाए और नहीं वाहन चलाते समय मोबाईल का उपयोग करें। इस दौरान एडीजे सुभाष सोलंकी, प्रथम अपर जिल एवं सत्र न्यायाधीश श्री सैफी दाउदी, सीजेएम श्री हिमांशु शर्मा, कृषि उपज मंडी सचिव रामवीर किरार सहित अन्य व्यापारी उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment