निरोगी काया का आधार योगा



खरगोन 02 दिसंबर । स्वास्थ्य विभाग द्वारा निरोगी काया अभियान के अंतर्गत प्रतिदिन न सिर्फ जिला स्तर पर बल्कि गांव, मोहल्लों और फाल्यों में भी विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही है। इन गतिविधियों में स्कूलों में विभिन्न खेलों, रैलियों व स्वास्थ्यवर्धक पीरियड का और आंगनवाड़ियों द्वारा रैलियों व माता बहनों के बीच पूरे परिवार को निरोगी रखने के लिए खान पान और शारीरिक कसरत आदि के बारे में बताया जा रहा है। इसी सिलसिले में सोमवार को स्टेडियम मैदान में स्कूली विद्यार्थियों के साथ स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन के अधिकारियों द्वारा योग किया गया। योग में काफी संख्या में स्कूली विद्यार्थी रंग-बिरंगी पोशाके पहनकर शामिल हुए। योग क्रियाओं का संचालन वाईस रिर्काडेड के माध्यम से शिक्षा विभाग के योग प्रशिक्षकों द्वारा निर्धारित क्रियाएं करवाई गई। योग पूरे 90 मिनट तक चला, जिसमें कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड, जिला पंचायत सीईओ श्री डीएस रणदा, एसडीएम श्री अभिषेक गेहलोत, सीएमएचओ डॉ. रजनी डावर, डॉ. संजय भट्ट, जिला शिक्षा अधिकारी केके डोंगरे, नपा सीएमओ निशिकांत शुक्ला सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी शामिल हुए।


Comments