नए वर्ष में जनवरी माह में विभिन्न स्थानों पर आयोजित होंगे नसबंदी शिविर


खरगोन 31 दिसंबर । नए वर्ष में माह जनवरी में जिले में विभिन्न स्थानों पर नसबंदी शिविर आयोजित किए जाएंगे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रजनी डावर ने जानकारी देते हुए बताया कि यह शिविर प्रत्येक शनिवार को जिला चिकित्सालय में आयोजित होंगे। इसके अलावा प्रत्येक सोमवार को भीकनगांव, कसरावद, गोगावां, भगवानपुरा व सनावद में, प्रत्येक गुरूवार को कसरावद, झिरन्या व बिस्टान में, प्रत्येक शुक्रवार को महेश्वर, करही, मंडलेश्वर व सनावद में, प्रत्येक शनिवार को ऊन एवं सेगांव में, द्वितीय व चतुर्थ सोमवार एवं द्वितीय व चतुर्थ शुक्रवार को बड़वाह में, द्वितीय व चतुर्थ शुक्रवार को भगवानपुरा में, द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ शनिवार को झिरन्या में तथा तृतीय शुक्रवार को अस्था ग्राम ट्रस्ट खरगोन में शिविर आयोजित होगा।


Comments