नाप तौल विभाग ने कार्यवाही में शक्कर, चावल सहित फिनाईल के पैकेट किए जब्त
खरगोन 12 दिसंबर । नाप तौल विभाग द्वारा गत बुधवार को सनावद नगर की एक दर्जन से अधिक व्यापारिक संस्थानों व दुकानों पर कार्यवाही की गई। नाप तौल (विधिक माप विज्ञान) निरीक्षक मदनसिंह चौहान ने बताया कि कार्यवाही के दौरान 20 संस्थानों पर पैकबंद वस्तुओं की जांच की गई। जांच के दौरान करीब 7 फर्म व दुकानों पर पैकबंद पैकेजिंग आयटम पर न तो एमआरपी पाया गया और नहीं वजन अंकित किए गए। निरीक्षक चौहान ने बताया कि दिसंबर माह में पैकबंद वस्तुओं के आवश्यक निरीक्षण व अवलोकन के निर्देश भोपाल से प्राप्त हुए, जिस पर व्यापारिक संस्थाओं का आकस्मिक निरीक्षण कर जांच में कई प्रकार की कमिया पाई गई। अधिनियम के अंतर्गत प्रत्येक पैकेजिंग आयटम पर निर्माता व पैकर्स का नाम व पता अंकित होना अनिवार्य है। साथ ही पेकिंग की गई वस्तु का शुद्ध वजन व एमआरपी अत्यंत आवश्यक है। जांच के दौरान ऐसे कई सैंपल देखे गए, जिनमें यह नहीं पाए गए। जिन व्यापारिक संस्थाओं पर कार्यवाही की गई उनके प्रकरण विधिक माप विज्ञान अधिनियम 2009 के अंतर्गत पंजीबद्ध किए गए।
==============
इन व्यापारिक संस्थाओं पर हुई कार्यवाही
==============
निरीक्षक चौहान ने बताया कि सनावद में करीब 20 संस्थाओं में आवश्यक जांच के बाद सम्राट फैशन पाईंट से फिनाईल बॉटल, सांई सुपर मार्केट से 5 उड़द दाल 500-500 ग्राम के पैकेट, मां नर्मदा किराणा से नमकिन के पैकेट, यश किराणा से 25 किलो चावल की बोरी, महावीर किराणा से शक्कर के 1-1 किग्रा के 5 पैकेट, लक्की एजेंसी से 10-10 किग्रा चावल के दो बोरे तथा जय मां भगवती एजेंसी से 5-5 लीटर की फिनाईल की बॉटलें जब्त की गई।
Comments
Post a Comment