खेत में कपास व तुअर के बीच लगे गांजे के पौधों को पुलिस ने किया जब्त
खरगोन 07 दिसंबर । थाना गोगावां क्षेत्रांतर्गत ग्राम चौंडी डुडवा फाल्या के निवासी चैनसिंग पिता तेरसिंग के खेत में कपास व तुअर के बीच में गांजे को पौधे लगाकर गांजे का अवैध व्यवसाय कर रहा था। मुखबीर की सूचना पर थाना प्रभारी दिलीप गंगराड़े के नेतृत्व में अहिरखेड़ा चौकी प्रभारी व अन्य पुलिस जवानों के साथ टीम गठित कर कार्यवाही के लिए निर्देशित किया। टीम द्वारा चैनसिंह के खेत में पहुंचकर वहां से 90 गांजे के नीले हरे पौधे कुल वजन 1 क्विंटल 16.340 किग्रा जब्त किए, जिनकी किमत 5 लाख 81 हजार 700 रूपए है। साथ ही आरोपी चैनसिंग को गिरफ्तार कर थाना गोगावां में अपराध क्रमांक 354/19 धारा 8/20 एनडीपीसी एक्ट का पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया।
Comments
Post a Comment