खाद्य प्रतिष्ठानों की जांच कर लिए नमूने


खरगोन 23 दिसंबर । कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड के निर्देश पर खाद्य एवं औषधि प्रशासन द्वारा खरगोन शहर एवं  आसपास के विभिन्न प्रतिष्ठानों पर निरीक्षण कर नमूने लिए जा रहे हैं। खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने गत 20 एवं 21 को अर्जुन स्वीट्स एवं आरएस मार्ट महेश्वर रोड बड़वाह जिला  खरगोन से खाद्य पदार्थों की जांच की गईं। इस दौरान दाल, रोस्टेड चना, मिल्क चॉकलेट एवं कंफेक्शनरी के 4 नमूने लेकर राज्य खाद्य प्रयोगशाला भोपाल भेजे गए।


Comments