कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों की प्री-बोर्ड परीक्षाएं जनवरी माह में


खरगोन 30 दिसंबर । शैक्षणिक सत्र 2019-20 में कक्षा 9वीं व 11वीं की प्री-वार्षिक तथा कक्षा 10वीं व 12वीं की प्रथम प्री-बोर्ड परीक्षा की समय सारणी जारी की गई है। समय सारणी अनुसार कक्षा 9वीं व 10वीं की परीक्षा प्रातः 8.30 बजे से 11.30 बजे तक तथा कक्षा 11वीं व 12वीं की परीक्षा दोपहर 12 से 3 बजे तक आयोजित होगी। कक्षा 9वीं व 10वीं की परीक्षा 15 जनवरी से प्रारंभ होगी और 24 जनवरी तक चलेगी। वहीं कक्षा 11वीं व 12वीं की परीक्षा 13 जनवरी से प्रारंभ होकर 25 जनवरी तक चलेगी। इस आशय की जानकारी लोक शिक्षण की आयुक्त जयश्री कियावत ने समस्त जिला शिक्षा अधिकारी एवं समस्त शासकीय उमावि एवं हाईस्कूल के प्राचार्यों को दी है। उन्होंने कहा कि परीक्षा समाप्ति के उपरांत 26 से 29 जनवरी के मध्य सभी विद्यार्थियों को विषयवार उत्तरपुस्तिकाएं दिखाई जाए और प्रश्न पत्र हल करवाया जाए। साथ ही विद्यार्थियों द्वारा की गई त्रुटियों के संबंध में शिक्षकों द्वारा 31 जनवरी से 10 फरवरी तक उन अवधारणाओं को, जिनमें विद्यार्थियों द्वारा त्रुटियां की गई है, को समझाकर अभ्यास करवाया जाएं।


Comments