कार्य में लापरवाही बरतने पर दो शिक्षकों को किया निलंबित



खरगोन 17 दिसंबर। प्रावि सेल विकासखंड महेश्वर में पदस्थ दो शिक्षकों को कार्य में लापरवाही बरतने पर सहायक आयुक्त ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। जनजातीय कार्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रतिभा पर्व कार्यक्रम के दौरान गत 13 दिसंबर को प्राचार्य एवं जनशिक्षक द्वारा प्रावि सेल विकासखंड महेश्वर का निरीक्षण किया गया था। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि कक्षा चौथी में सिर्फ 5 छात्र ही उपस्थित पाए गए। कक्षा चौथी में विद्यार्थियों की संख्या 18 है। जबकि यहां के सहायक शिक्षक मोहनलाल कुमरावत एवं प्राथमिक शिक्षक गंगाराम मोहरे ने सिर्फ 15 विद्यार्थियों की ही परीक्षा ली। वहीं कक्षा तीसरीं एवं पांचवीं के छात्रों से चर्चा की गई, तो उन्होंने बताया कि शिक्षकों के द्वारा हमसें कक्षा चौथी के ही प्रश्न पत्र हल करवाएं है। इसी प्रकार उत्तर पुस्तिकाओं का निरीक्षण करने पर उत्तर पुस्तिकाओं पर किसी पर भी विद्यार्थियों के नाम भी नहीं लिखे हुए पाएं गए। इससे यह प्रतीत होता है कि दोनों शिक्षकों का प्रतिभा पर्व कार्यक्रम में लापरवाही बरतना है। दोनों शिक्षकों का यह कृत्य मप्र सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के नियम-3 के विपरित होने से मप्र सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के नियम 9(1) के सहायक आयुक्त जेएस डामोर ने सहायक शिक्षक कुमरावत एवं शिक्षक मोहरे को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में दोनों शिक्षकों का मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय महेश्वर रहेगा।


 


Comments