जिले की दो जनपद आकांक्षी विकासखंड में शामिल


जिला पंचायत में आयोजित हुआ  प्रशिक्षण

खरगोन 19 दिसंबर । मप्र शासन द्वारा प्रदेश के समस्त विकासखंडों की सामाजिक कल्याण, आर्थिक विकास तथा अधोसंरचना की उपलब्धता के आधार पर श्रेणीकरण किया गया है। कंपोजिट इंडेक्स के आधार पर 50 विकासखंडों को निर्धारित मापदंडों के अनुसार बेहतर परिणामों को प्राप्त करने के लिए आकांक्षी विकासखंड के रूप में चिन्हांकित किया गया है। प्रदेश के 18 जिलों में खरगोन की झिरन्या व भगवानपुरा जनपद को इसमें शामिल किया गया है। आकांक्षी विकासखंड के उत्थान के लिए गुरूवार को जिला पंचायत के सभाकक्ष में प्रशिक्षण आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में चयनित जनपदों झिरन्या व भगवानपुरा के जनपद के अमले और अन्य विभागों के अधिकारियों को बताया गया। इसमें निर्धारित 103 इंडिकेटर्स की विभिन्न विभागों के बिंदुओं पर प्रतिमाह इंट्री करना अनिवार्य है। इससे प्रतिमाह होने वाली प्रगति का आंकलन किया जाएगा। प्रशिक्षण के दौरान अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी पुरूषोत्तम पाटीदार, जिला योजना एवं सांख्यिकी अधिकारी डॉ. पीएस मालवीय उपस्थित रहे


Comments