जिला स्तरीय शौर्यादल की कार्यशाला संपन्न


खरगोन 24 दिसंबर । मंगलवार को महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा उमरखली रोड़ स्थित शारदा वाचनालय में शौर्यादल की एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती रत्ना शर्मा ने बताया कि महिला सशक्तिरण, बाल सुरक्षा एवं बाल अधिकार शासन के सर्वोच्च प्राथमिकता के विषय है। हम सभी को प्रशासन के साथ मिलकर इसी दिशा में सकारात्मक प्रयास करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा महिलाएं और बालिकाओं के लिए बनाई गई विभिन्न योजनाओं को उन तक पहुंचाकर लाभ दिलाना चाहिए। कोई भी बालक या बालिका अपने शिक्षा के अधिकार से वंचित ना हो, किसी भी बालक या बालिका का बाल विवाह ना हो, शाला त्यागी बालक व बालिका का पुनः विद्यालय में प्रवेश करवाना ही शौर्यादल के गठन का मुख्य उद्देश्य है। श्रीमती शर्मा ने कहा कि शौर्यादल और प्रशासन महिलाओं व बच्चों के सर्वोत्तम हित के लिए कार्य कर रहे है। हमें इस प्रकार के प्रकरणों को संवेदशनशीलता के साथ समाधान करने का प्रयास करना चाहिए।


Comments