इंद्रधनुष का हुआ शुभारंभ, कलेक्टर ने गुड़िया और हसनैन को पिलाई दो बुंद जिंदगी की


खरगोन 02 दिसंबर । सोमवार से जिले में सघन मिशन इंद्रधनुष का शुभारंभ हो गया है। इस अभियान के अंतर्गत छूटे हुए 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों व गर्भवती महिलाओं को टीकाकरण किया जाएगा। शुभारंभ अवसर पर कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड ने राजेंद्र नगर वार्ड क्रमांक 24 में हसनैन और गुड़िया को पोलियो की दवाई पिलाकर शुभारंभ किया। सोमवार प्रातः से ही कलेक्टर श्री डाड वार्ड में पहुंचकर सघन टीकाकरण के बारे में महिलाओं व पुरूषों से चर्चा भी की। डॉ. अनुपम अत्रे ने बताया कि सोमवार से सघन मिशन इंद्रधनुष अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग का अमला छूटे हुए बच्चों को संपूर्ण टीकाकरण करेंगे। छूटे हुए बच्चों में 0 से 5 वर्ष तक के 3064 और 917 गर्भवती माताओं का टीकाकरण किया जाना है। टीकाकरण में बच्चों के लिए अतिमहत्वपूर्ण टीके है, जो लगाना बहुत जरूरी है। इनमें निमोनिया, रोटावायरस सहित पेंटा वेलेंट टीका है, जो गलघोटू, काली खांसी, टिटनेस, मस्तिष्क ज्वर और हेपेटायटिस-बी जैसी गंभीर बीमारियों से बचने का महत्वपूर्ण टीका है। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री डीएस रणदा, सीएमएचओ डॉ. रजनी डावर, डॉ. संजय भट्ट आदि उपस्थित रहे।


Comments