इंदौर की तर्ज पर अब खरगोन में भी रहेंगे स्मार्ट मीटर


ष्शहर में करीब 38 हजार लेंगे स्मार्ट मीटर
================
खरगोन 22 दिसंबर 2019/ विद्युत विभाग खरगोन इंदौर की तर्ज पर अब शहर में भी स्मार्ट मीटर लगाने जा रहा है। शहर में करीब 38 हजार उपभोक्ताओं के यहां स्मार्ट मीटर लगेंगे। आवश्यक प्रक्रिया पूर्ण करने के उपरांत यह कार्य जनवरी 2020 से प्रारंभ किया जाएगा। विभाग के अधीक्षक यंत्री डीके गाठे ने बताया कि ये स्मार्ट मीटर रेडियो फ्रिक्वेंसी पर आधारित है तथा प्रत्येक क्षेत्र में डीसीयू लगाए जाएंगे, जिनके माध्यम से मीटर पर सिग्नल प्राप्त होंगे एवं मीटर से कई प्रकार के डाटा प्राप्त हो सकेंगे। ये मीटर हर दिन और हर पल की रीडिंग लेते रहेंगे। ऐसे मीटर की स्थापना के लिए विद्युत विभाग द्वारा उपभोक्ताओं से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। यह मीटर विभाग द्वारा निःशुल्क लगाए जाएंगे। इन मीटरों से उपभोक्ताओं को सटीक बिजली बिल मिलेंगे तथा मीटर रीडर के नहीं आने या ज्यादा रीडिंग लेेने व बिल ज्यादा आने की शिकायत भी नहीं रहेगी।
================
मीटर से छेड़छाड़ करने पर तुरंत मिलेगी जानकारी
================
कार्यपालन यंत्री श्रीकांत बारसकर ने बताया कि इन मीटरों में से किसी प्रकार की छेड़छाड़ नहीं हो सकेगी तथा यदि कोई छेड़छाड़ करेगा, तो डीसीयू के जरिए बिजली कंपनी को इसकी तुरंत जानकारी मिल जाएगी। साथ ही उपभोक्ताओं के यहां विद्युतभार कितना है, यह भी कंपनी को पता चलता रहेगा। इन स्मार्ट मीटरों के लगने के बाद शहर में निश्चित तौर पर तकनीकी एवं वाणिज्यिक हानियों में कमी आएगी। तकनीकी हानियों में कमी लाने एवं गुणवत्ता पूर्ण विद्युत आपूर्ति के लिए विद्युत विभाग द्वारा शहर में आईपीडीएस योजना के तहत 26 नवीन ट्रांसफार्मर लगाए गए है, जिसके वोल्टेज की समस्या दूर हुई है। साथ ही 25 ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि तथा 43 स्थापनाओं का नवीनीकरण किया गया है। वहीं जर्जर तारों के स्थान पर शहर में 30 कि.मी. केबल भी लगाई गई है।


Comments