गर्भवती महिलाओं से आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने की गृहभेंट, किया पंजीयन


खरगोन 04 दिसंबर । प्रदेश सहित संपूर्ण जिले में प्रधानमंत्री मातृत्व योजना का सप्ताह चल रहा है। सप्ताह के दौरान रोजाना अलग-अलग गतिविधियां आयोजित की जा रही है। इसी के अंतर्गत बुधवार को आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा गर्भवती महिलाओं से गृहभेंट कर उनका पंजीयन किया गया। शहरी पर्यवेक्षक सुश्री सरस्वती सोनी ने बताया कि सेक्टर क्रमांक-3 के अंतर्गत संचालित आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा गभर्वती महिलाओं के घर-घर जाकर गृहभेंट की और उनका पंजीयन किया गया। साथ ही उन्हें प्रधानमंत्री मातृत्व योजना के अंतर्गत प्राप्त होने वाली जानकारियों के बारे में भी विस्तार से बताया। पर्यवेक्षक सुश्री सोनी ने बताया प्रधानमंत्री मातृत्व योजनांतर्गत गर्भवती महिलाओं को पंजीयन के उपरांत 1 हजार रूपए प्रथम किश्त, स्वास्थ्य जांच पश्चात द्वितीय किश्त 2 हजार रूपए तथा तीसरी किश्त प्रसव पश्चात शिशु के साढ़े तीन माह की आयु में टीकाकरण चक्र पूरा होने जाने के बाद 2 हजार रूपए प्रदान किए जाते है। इसके अलावा जननी सुरक्षा योजना के तहत 1 हजार रूपए भी गर्भवती महिला को प्रदान किए जाते है।


Comments