दिव्यांगजनों के लिए आयोजित हुई खेलकूद व सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं


उत्कृष्ट विद्यालय में मनाया विश्व विकलांग दिवस

खरगोन 03 दिसंबर । प्रति वर्ष 3 दिसंबर को विश्व विकलांग दिवस मनाया जाता है। इस बार भी इस दिन को उत्कृष्ट विद्यालय मैदान पर जिले के समस्त दिव्यांग हित में कार्य करने वाली संस्थाओं व समितियों के साथ सामाजिक न्याय विभाग द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत सीईओ श्री डीएस रणदा ने देखा कि उन्ही के बीच एक दिव्यांग व्याख्याता मौजूद है, तो उन्होंने सोनल दुबे को मुख्य अतिथि घोषित करते हुए कहा कि आज का पूरा कार्यक्रम इनके मुख्य आतिथ्य में संपन्न होगा। सीईओ श्री रणदा ने कहा कि सामाजिक संस्थाएं दिव्यांगजनों के हित में कार्य कर रही है यह बड़े गर्व की बात है। कई जिलों में ऐसे आयोजन बड़ी मुश्किल से हो पाते है। आप सभी को बधाई। कार्यक्रम में सामाजिक न्याय विभाग के उप संचालक धर्मेंद्र गांगले, अश्विन गुप्ता, हबीब बेग मिर्जा योगेश वाघ उपस्थित रहे।
==============
ज्योति का मनाया जन्मदिन
==============
मां ओम नर्मदा सेवा समिति बड़वाह की दिव्यांग बालिका ज्योति दिनेश राठौर, जो बेड़िया की निवासी है। आज ही के दिन उनका जन्म हुआ। इस दिन सामाजिक न्याय विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में जन्मदिन मनाया। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री रणदा ने स्वागत करते हुए वहां उपस्थित अन्य दिव्यांग बच्चों को टाफिया व चाकलेट भी बांटी। इसके बाद खेलकूद प्रतियोगिताओं की विधिवत शुरूआत विभिन्न वर्ग में दौड़ से हुई। मानसिक विकलांग 6 से 10 आयु बालक वर्ग दौड़ में अश्विन श्रीराम प्रथम, नितेश विजय द्वितीय रहे। इसी तरह 11 से 14 आयु वर्ग में प्रदीप फत्तुसिंह 50 वर्ग मीटर दौड़ व गोलाफेक में प्रथम तथा अनुराग उमेश 50 मीटर दौड़ में द्वितीय रहे। वहीं बालिका 50 मीटर वर्ग दौड़ में दीक्षा प्रथम, पायल द्वितीय रहीं। जबकि 11 से 14 आयु वर्ग में दौड़ में मानसी प्रथम व गोलाफेक में द्वितीय एवं रोशनी फुलचंद दौड़ में द्वितीय व गोलाफेक में प्रथम रहीं।
==============
दृष्टिबाधित बालक-बालिका में यह रहे विजेता
==============
दृष्टिबाधित 6 से 10 वर्ग की दौड़ में केशव जगदीश प्रथम व कार्तिक गंगाराम द्वितीय, 11 से 14 आयु वर्ग में मनोज रामचंद्र दौड़ व भालाफेक में प्रथम तथा पंकज शेरूसिंह दौड़ में द्वितीय रहे। 15 से 18 आयु वर्ग की दौड़ में सरदारसिंह गंजीभाई प्रथम व तरूण रामपाल द्वितीय रहे। दृष्टिबाधित बालिका 6 से 10 वर्ग दौड़ में रोशनी प्रथम व सुहाना द्वितीय, 11 से 14 वर्ग में पूजा प्रथम व ज्योति दिनेश द्वितीय रहीं। इसके अलावा अन्य दिव्यांग आयु वर्गों में भी प्रतियोगिताओं में विजेता रहे।


Comments