दिव्यांग युवक-युवतियों का परिचय सम्मेलन 14 दिसंबर को
01 दिसंबर
खरगोन । दिव्यांग युवक व युवतियों के विवाह में आने वाली कठिनाईयों को दूर करने के उद्देश्य से 14 दिसंबर को डायवर्शन रोड़ स्थित नर्मदा भवन में परिचय सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। इस संबंध में सामाजिक न्याय विभाग के उप संचालक धर्मेंद्र गांगले ने बताया कि परिचय सम्मेलन में दिव्यांग जोड़ों का विवाह तय होने के पश्चात विभाग द्वारा तिथि तय कर सामुहिक विवाह आयोजित किया जाएगा। शासन के नियमानुसार जोड़ों में से युवक अथवा युवति किसी एक के निःशक्त 2 लाख रूपए तथा दोनों के निशक्त होने पर 1 लाख रूपए की विवाह प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी। इसके अलावा विवाह में शामिल होने वाले जोड़ों को मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह योजना के तहत 51 हजार रूपए की राशि प्रदान की जाएगी।
Comments
Post a Comment