डीपीसी ने की 3 शिक्षकों की वेतन रोकने तथा जनशिक्षक के वेतन काटने की कार्यवाही


खरगोन 18 दिसंबर । जिला परियोजना समन्वयक ओमप्रकाश बनडे द्वारा बुधवार को भगवानपुरा ब्लॉक के पटेल फाल्या मोहनपुरा और ग्राम झगड़ी की माध्यमिक स्कूल तथा ग्राम गलतार की प्रावि का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान गलतार की प्रावि में सभी शिक्षक उपस्थित पाए गए। यहां डीपीसी बनडे द्वारा बच्चों को शैक्षणिक गतिविधियों के बारे में बताया गया। वहीं पटेल फाल्या मोहनपुरा में निरीक्षण के दौरान देखा गया कि कुछ बच्चों की वर्कबुक शिक्षकों ने जांच नहीं की और नहीं उसमें शिक्षकों के हस्ताक्षर किए गए। इस पर डीपीसी बनडे द्वारा प्रधान पाठक सदरसिंह मसाने, सहायक अध्यापक लोकेंद्र दवाने एवं अध्यापिका परवीन अंसारी की वेतनवृद्धि रोकने की कार्यवाही की गई। साथ ही जनशिक्षक भारत वास्कले को शाला नियमित अवलोकन नहीं करने बीआरसी प्रभात परमार्थी ने वेतन काटने के भी निर्देश दिए गए। इसके अलावा डीपीसी बनडे द्वारा झगड़ी की मावि में पहुंचकर शिक्षकों से प्रतिभा पर्व की जानकारी भी ली।


Comments