डकैटी की योजना बनाते हुए पकड़े गए 5 आरोपी, लूट की घटनाओं का किया खुलासा
खरगोन 07 दिसंबर । शनिवार को बड़वाह थाना अंतर्गत डकैटी की योजना बनाते हुए पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार के पश्चात इनके द्वारा की गई लूट की घटनाओं का खुलासा भी किया है। बड़वाह अनुविभागीय अधिकारी शैलेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि गत शुक्रवार को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि सेंधवा के कुछ बदमाश चांदनीपुरा सनावद में भीमा सेठ से लिए किराए के मकान में बड़वाह की खोड़ी वाली शराब फेक्ट्री में डाका डालकर भारी नगद लूटने का प्लान बना रहे है। वहीं बदमाशों का एक साथी कुछ देर पहले शराब, नमकीन, पानी लेकर भीमा सेठ के मकान की तरफ ही गया है। मुखबीर की सूचना पर थाना प्रभारी राजेंद्र सोनी द्वारा तत्काल गवाहान को तलब कर दबीश देने के लिए तीन टीम तैयार की। तीनों टीमों ने घेराबंदी करते हुए दबीश दी और पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से पुछताछ पर उस्मान पिता शब्बीर मंसूरी निवासी रामकटोरा नाला पार सत्तार का मकान सेंधवा जिला बड़वानी का होना बताया, जिसकी जामा तलाशी पर एक पिस्टल, 6 जिंदा कारतुस, 420 रूपए बरामद किए। वहीं दूसरे आरोपी आदिल पिता सलीम कुरैशी निवासी न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी सेंधवा से एक देशी कट्टा, एक कारतुस, 200 रूपए, तीसरे आरोपी आजम पिता अमजद निवासी विस्मिल्ला मस्जिद मेनगांव जिला खरगोन से एक देशी कट्टा, 300 रूपए, चौथे आरोपी आदिल पिता असलम निवासी खंडवा रोड़ झंकार म्यूजिक के पास सनावद के पास से एक देशी कट्टा, एक कारतूस व 150 रूपए तथा पांचवें आरोपी नरेंद्र उर्फ नानू पिता मदनलाल पंवार निवासी सुराना नगर बड़वा हके पास से एक फरसा बरामद किया। थाना प्रभारी ने बताया कि इन आरोपियों ने गिरफ्तारी के पश्चात कई लूट के खुलासे किए।
Comments
Post a Comment