बालक-बालिका दोनों वर्गों में मप्र की टीम रही विजेता
65वीं राष्ट्रीय शालेय डॉज बाल प्रतियोगिता का हुआ समापन
खरगोन 23 दिसंबर । मप्र के सतना जिले की विरला स्कूल में 21 से 23 दिसंबर तक 19 वर्षीय बालक एवं बालिकाओं के लिए 65वीं राष्ट्रीय शालेय डॉज बाल प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में मप्र की टीम दोनों वर्ग बालक एवं बालिका में विजेता बनी। आदिम जाति कल्याण विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस प्रतियोगिता में विभिन्न राज्यों से टीमें हिस्सा लेने के लिए आई थी। वहीं मप्र की ओर से बनाई गई टीम में आदिम जाति कल्याण विभाग की शासकीय हाईस्कूल काकड़दा के छात्र आशीष राजपाल और संजना राधेश्याम भी शामिल हुए। इन दोनों खिलाड़ियों ने अपनी-अपनी टीम के शानदार प्रदर्शन किया और टीम को विजेता बनाया। जिले के यह दोनों खिलाड़ी अत्यंत गरीब परिवार से है और कठिन परिश्रम के पश्चात भी वे पीटीआई आनंद जोशी के निर्देशन मैं प्रशिक्षण प्राप्त करते रहे। मप्र बालक टीम ने सेमीफाईनल में दिल्ली को हराया एवं फाईनल में महाराष्ट्र को पराजित किया। वहीं बालिका टीम ने सेमीफाईनल में गुजरात तथा फाईनल में महाराष्ट्र को पराजित किया। प्रतियोगिता के लिए जनजातीय कार्य विभाग के प्रभारी क्रीड़ा अधिकारी अश्विन गुप्ता को लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा स्टेट ऑफिशियल बनाया गया था। मंगलवार 24 दिसंबर को विजेता टीम को सम्मानित कर प्रमाण पत्र व ट्रॉफी प्रदान की जाएगी।
Comments
Post a Comment