आबकारी विभाग ने कार्यवाही में जब्त की 10 लाख रूपए से अधिक की सामग्री



खरगोन 02 दिसंबर । जिले में अवैध मदिरा के निर्माण, विक्रय, परिवहन एवं संग्रहण की रोकथाम के लिए जिले में आबकारी विभाग द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी के अंतर्गत पिछले एक सप्ताह में की गई कार्यवाही में करीब 10 लाख रूपए से अधिक की सामग्री जब्त की। सहायक आयुक्त पराक्रमसिंह चंद्रावत ने बताया कि जिले में 23 से 30 नवंबर तक सघन कार्यवाही की गई। इस दौरान अलग-अलग स्थानों पर मप्र आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)क, 34(1)च एवं 34(2) के तहत कुल 264 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए। वहीं 75 आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया गया। कार्यवाही के दौरान 130 लीटर देशी मदिरा, 31.32 लीटर विदेशी मदिरा, 1106.5 लीटर अवैध हाथ भट्टी मदिरा तथा 17820 किग्रा महुआ लाहन जब्त कर विधिवत सैंपल लेकर मौके पर नष्ट किया गया। जब्त की गई कुल सामग्रियों की किमत 10 लाख 84 हजार 178 रूपए है। कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी राधेश्याम राय, आबकारी उप निरीक्षक मोहनलाल भायल, मुकेश गौर, अजयपालसिंह भदौरिया, महेश कुमार मालवीय, देवराज नगीना, सचिन भास्करे, श्रीमती साधना पटेल सहित समस्त आबकारी मुख्य आरक्षक एवं आरक्षकों का योगदान रहा।


Comments